सोशल मीडिया पर लोग अपनी लव लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करना पसंद कर रहे हैं और तस्वीरों और वीडियोज के जरिए दूसरों से तारीफ पाना चाहते हैं और खुद को बेहतर दिखाना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर से जुड़ी जानकारी शेयर करना आजकल आम बात हो गई है लेकिन यह व्यवहार कई बार कई समस्याओं को जन्म देने का कारण बन सकता है. इस से परिवार और दोस्त भी प्रभावित हो सकते हैं. हो सकता है कि ऐसा करना कुछ समय के लिए अच्छी फीलिंग देता हो लेकिन फिर भी ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें उन्हें सोशल मीडिया पर बिल्कुल शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया पर अपने प्यार अपनी पर्सनल बातों को शेयर करने के कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

42 वर्षीय रिचा और रितेश जो पिछले 10 सालों से शादी के रिश्ते में बंधे हैं, दोनों सोशल मीडिया पर पर्सनल बातों को शेयर करने के खिलाफ हैं और उन दोनों का मानना है कि रिलेशनशिप में प्राइवेसी, इंटिमेसी को बढ़ावा देती है. जब आप अपने पार्टनर की बातों को प्राइवेट रखते हैं तो इस से रिश्ते में गहराई बढ़ती है और आपस में गलतफहमियां पैदा होने का खतरा कम होता है.

वैसे भी कुछ निजी बातें ऐसी होती हैं जो सिर्फ एक कपल के बीच ही रहे तो ही अच्छा रहता है और रिश्ता मजबूत और लंबे समय तक चल पाता है. इस के अलावा अपने रिश्ते की बातों को प्राइवेट रखने से सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने से हैप्पी दिखने का प्रेशर भी नहीं होता. साथ ही एक बार सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को फ्लांट करनी की आदत हो जाने के बाद एक समय के बाद यह आदत मजबूरी बन जाती है जो कपल के बीच कनफ्लिक्ट का कारण भी बन सकती है. इसलिए कोई भी अगर अपने प्यार भरे रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखना चाहता है तो उन्हें जितना हो सके अपनी पर्सनल बातों को प्राइवेट रखना चाहिए.

जानिए किन बातों को सोशल मीडिया पर शेयर करना आपके रिश्ते में दूरियां ला सकता है –

पर्सनल तस्वीरें या बातें न करें शेयर

आजकल कपल्स लाइक व व्यूज बढ़ाने के चक्कर में कोजी मोमेंट्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. कभीकभी उन पर्सनल तस्वीरों का लोग गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेते हैं जिस से उन्हें बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस के अलावा कई बार पर्सनल रिलेशन की बातों को पब्लिक करने से कपल्स पर परफैक्ट दिखने का प्रेशर भी बढ़ जाता है. कई बार रियलिटी में आइडियल कपल्स न होने के बाद भी उन्हें खुद को परफैक्ट दिखाना पड़ता है और इस चक्कर में कपल्स के बीच क्लेश हो जाता है.

लोकेशन शेयर करना कर सकता है स्पेशल मोमेंट्स को बरबाद

कुछ लोग तो जब अपने पार्टनर के साथ कहीं घूम रहे होते हैं तो अपनी लोकेशन भी शेयर कर देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घरपरिवार या रिश्तेदारों में से कोई भी उन तक पहुंच सकता है और उन के स्पैशल पलों को खराब कर सकता है.

पर्सनल चैट को न करें शेयर

आजकल कपल्स द्वारा इंटरनेट पर चैट waवौयस कौल को शौर्ट वीडियो की तरह शेयर करने का चलन काफी बढ़ गया है. कुछ लोग अकसर अपने पार्टनर से की हुई पर्सनल चैट को रिकौर्ड कर के या फिर उस की तस्वीरें क्लिक कर के सोशल मीडिया पर या फिर दोस्तों के साथ शेयर कर देते हैं. ऐसा कर के वे बहुत बड़ा रिस्क लेते हैं. क्योंकि क्योंकि नहीं पता उन की यह पर्सनल चैट किस किस के पास किस तरह पहुंच जाए इस से उन की इज्जत और रिश्ते दोनों पर नेगेटिव असर पड़ सकता है.

पार्टनर की इमेज हो सकती है खराब

कई बार अपने पार्टनर की परमिशन के बिना उस की पर्सनल जानकारी पब्लिकली शेयर करने से उस की प्राइवेसी का उल्लंघन हो सकता है. हो सकता है उसे यह सब पसंद न हो, हो सकता है अपनी पर्सनल बातों को सोशल मीडिया पर शेयर करना उस के स्वभाव में न हो और इस से आप के रिश्ते में अनबन हो सकती है. साथ ही कई बार सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल रिश्ते को ले कर शेयर की गई पर्सनल बातें यूजर्स द्वारा गलत तरीके से समझी जा सकती हैं.

यूजर्स और फौलोअर्स आप के पार्टनर के बारे में उन की लुक्स या आप दोनों के मैच को कुछ गलत राय बना सकते हैं, कमेंट सेक्शन में उसे ट्रोल कर सकते हैं. इस से आप दोनों के रिश्ते में स्ट्रेस पैदा हो सकता है और आप के पार्टनर की इमेज भी खराब हो सकती है.

ब्रेकअप के बारे में न करें शेयर

जब दो लोग साथ में होते हैं, तो उन के बीच बहुत सी बातों को ले कर असहमति बनती है. यहां तक कि झगड़े भी होते हैं. कई बार झगड़े इस हद तक बढ़ जाते हैं कि दोनों पार्टनर अलग होने का मन बना लेते हैं. लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी या गुस्से में अपने ब्रेकअप की बात भी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. ऐसा करना किसी भी लिहाज से सही नहीं होता है. हो सकता है कि ब्रेकअप के बाद आप का पैचअप भी हो जाए. ऐसे में ब्रेकअप की बात सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी शेयर नहीं करनी चाहिए. इस से आप की परेशानी व दुख कम होने की बजाय बढ़ेगा.

सेफ्टी का खतरा

आप की कुछ पोस्ट या तस्वीरें आप की और आप के पार्टनर की पर्सनल जानकारी को पब्लिक कर सकती हैं, जिस से पार्टनर की सेफ्टी को खतरा हो सकता है. आज के डिजिटल युग में जब डेटा चोरी और प्रोफाइल हैक जैसी घटनाओं के चलते औनलाइन सुरक्षा खतरे में पड़ रही है तब तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि अपनी और अपने पार्टनर की पर्सनल जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर न किया जाए.

ओवर शेयरिंग का परिणाम

आप शायद नहीं जानते होंगे कि कई बार किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई एक सिंपल सी फोटो भी उस के लिए खतरा बन सकती है खासकर वह फोटो, जिस में किसी की हाथों की उंगलियों के निशान स्पष्ट दिख रहे हों. कई मामलों में ऐसा देखने में आया है कि साइबर अपराधियों ने अपलोड की गई व्यक्ति की उंगलियों के निशान का उपयोग कर के आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) से रुपए निकाल लिए हैं और अन्य गैर-कानूनी कार्यों को भी अंजाम दिया है.

नोएडा में ऐसे 10 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिन में ठगों ने लोगों की फोटो से उन के फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार किया और उस का गलत उपयोग किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...