सोशल मीडिया पर लोग अपनी लव लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करना पसंद कर रहे हैं और तस्वीरों और वीडियोज के जरिए दूसरों से तारीफ पाना चाहते हैं और खुद को बेहतर दिखाना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर से जुड़ी जानकारी शेयर करना आजकल आम बात हो गई है लेकिन यह व्यवहार कई बार कई समस्याओं को जन्म देने का कारण बन सकता है. इस से परिवार और दोस्त भी प्रभावित हो सकते हैं. हो सकता है कि ऐसा करना कुछ समय के लिए अच्छी फीलिंग देता हो लेकिन फिर भी ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें उन्हें सोशल मीडिया पर बिल्कुल शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया पर अपने प्यार अपनी पर्सनल बातों को शेयर करने के कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

42 वर्षीय रिचा और रितेश जो पिछले 10 सालों से शादी के रिश्ते में बंधे हैं, दोनों सोशल मीडिया पर पर्सनल बातों को शेयर करने के खिलाफ हैं और उन दोनों का मानना है कि रिलेशनशिप में प्राइवेसी, इंटिमेसी को बढ़ावा देती है. जब आप अपने पार्टनर की बातों को प्राइवेट रखते हैं तो इस से रिश्ते में गहराई बढ़ती है और आपस में गलतफहमियां पैदा होने का खतरा कम होता है.

वैसे भी कुछ निजी बातें ऐसी होती हैं जो सिर्फ एक कपल के बीच ही रहे तो ही अच्छा रहता है और रिश्ता मजबूत और लंबे समय तक चल पाता है. इस के अलावा अपने रिश्ते की बातों को प्राइवेट रखने से सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने से हैप्पी दिखने का प्रेशर भी नहीं होता. साथ ही एक बार सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को फ्लांट करनी की आदत हो जाने के बाद एक समय के बाद यह आदत मजबूरी बन जाती है जो कपल के बीच कनफ्लिक्ट का कारण भी बन सकती है. इसलिए कोई भी अगर अपने प्यार भरे रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखना चाहता है तो उन्हें जितना हो सके अपनी पर्सनल बातों को प्राइवेट रखना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...