हाथों की खूबसूरती लंबे नाखूनों से बढ़ती है. पर इसके लिए नाखून का मजबूत और शेप में होना बेहद जरूरी है. लंबे नाखूनों को आप तरह-तरह के नेल आर्ट भी बनाकर सजा सकती हैं.लेकिन बहुत-सी लड़कीयों की शिकायत रहती है कि उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूट जाते हैं. ऐसे में कभी भी उन्हें परफेक्ट शेप मिल ही नहीं पाती जिसकी उम्मीद होती है.
पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि नाखून टूटते क्यों हैं? कई बार हार्मोनल कारणों की वजह से भी नाखून टूट जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप खूबसूरत नाखून पाने के लिए क्या कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- बालों को गरमी से बचाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
- संतरे का रस और अंडे की सफेदी
अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल लें. इसमें दो चम्मच संतरे का रस मिला लें. इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर छोड़ दें. इसमें विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्शन करता है जिससे नाखून मजबूत बनते हैं.
ये भी पढ़ें- गर्मियों में 7 तरीकों से खुद को रखें तरोताजा
2. एप्पल साइडर वेनिगर
एक चम्मच घिसा लहसुन लें और उसमें एक चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर मिलाएं. इसे अपने नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हाथों को साफ पानी से धो लें.
3. औलिव औयल से करें मसाज
अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें. इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण प्रदान करता है जिससे नाखून तेजी से बढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें- स्किन के लिए फायदेमंद है माइक्रोकरंट फेशियल
4. लहसुन के इस्तेमाल से
लहसुन की एक कली लें. उसके छिलके उतार दें. कली को बीच में से काट ले और इसे अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें. ऐसा करने के 10 दिन के भीतर ही आपको रिजल्ट दिखने लगेगा.
5. नारियल का तेल
नारियल तेल में फैटी एसिड तथा अन्य पोषण तत्व पाए जाते हैं, जिससे नाखूनों की मसाज करने पर फायदा होता है.