Download App

बालों को गरमी से बचाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

धूप की तपिश और गरम हवाएं आप की त्वचा को ही नहीं, केशों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गरमी के मौसम में उन की देखभाल के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी होता है.

धूप की तपिश और गरम हवाएं आप की त्वचा को ही नहीं, केशों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गरमी के मौसम में उन की देखभाल के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी होता है.

यहां मेकओवर ऐक्सपर्ट आशमीन मुंजाल आप को बता रहे हैं कि कैसे इस मौसम में भी केशों को रखें मुलायम और चमकदार;

क्लोरीन से बचाएं

गरमी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल से बेहतर भला और क्या हो सकता है? मगर पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन केशों के लिए बेहद हानिकारक होता है. ऐसे में पूल का मजा लेने से पहले केशों में हेयर औयल जरूर लगाएं और स्विमिंग कैप का इस्तेमाल करना न भूलें.पूल से निकलने के बाद शैंपू का इस्तेमाल किए बगैर शौवर से नहाएं. यदि आप अकसर स्विमिंग के लिए जाती हैं तो कभीकभी हेयर स्पा भी कराएं ताकि आप के केश हमेशा स्वस्थ रहें.

जब सिर की त्वचा हो तैलीय

यदि आप की स्कैल्प औयली है तो कंडीशनर का इस्तेमाल न करें. यह आप के केशों को और भी औयली बना सकता है. कंडीशनर का प्रयोग करना ही है, तो वाटर बेस्ड कंडीशनर चुनें. केशों से औयल को कम करने के लिए पानी में थोड़ा सा नीबू का रस मिला कर केशों को धोएं. केशों को चमकदार बनाने के लिए उन पर ऐस्ट्रिंजैंट स्प्रे कर के कंघी करें.

रूखे बाल

केशों में रूखेपन की समस्या सर्दी के मौसम में होती है पर गरमी में यह समस्या और भी बढ़ जाती है, क्योंकि हम ज्यादा समय एअरकंडीशनर वाले बंद कमरों में बिताते हैं. ऐसे में केशों की नमी समाप्त हो जाती है और वे रूखे हो जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें