रोजाना लोग चाय जरूर पीते हैं. चाहे वह काम करते समय हो या खाना खाते समय, पर क्या आपको पता है चाय जितना आपको रिलेक्स करती है उतना ही चाय की पत्ती स्किन को फायदा पहुंचाती है. चाय की पत्तियां एक अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, जिसका इस्तेमाल न केवल स्किन को ब्यूटीफुल बनाने के लिए किया जाता है, बल्कि ये बालों को हेल्दी रखने के लिए भी बहुत इफेक्टिव होता है. चाय की पत्तियों में एंटी-औक्सीडेंट पाया जाता है. इसके अलावा इसमें एंटी एजिंग जैसे गुण पाए जाते हैं. जो ब्यूटी से जुड़ी प्रौब्लम्स से छुटकारा दिलाता है.
- गरमी में रूखे और बेजान बालों के लिए
बालों में शाइन लाने के लिए आप ग्रीन टी या ब्लैक टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक बर्तन में पानी उबालते समय कुछ टी-बैग्स भी डाल दें. 15 मिनट तक उबालने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें. बालों में शैंपू करने के बाद चाय पत्ती के पानी को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. आपको एक वौश में ही बालों में फर्क दिखने लगेगा.
यह भी पढ़ें- मुल्तानी मिट्टी के इन फेस पैक से पाएं पिंपल्स से छुटकारा
- चाय की पत्ती से सनबर्न की परेशानी से बचें
अगर आपको सनबर्न दूर करने का कोई सही तरीका समझ नहीं आ रहा है तो एक बार टी-बैग्स का इस्तेमाल करके देखें. कुछ टी-बैग्स लेकर ठंडे पानी में डुबो दें और उन्हें हल्के हाथों से दबाकर चेहरे पर रखकर कुछ देर के लिए लेट जाए. इससे आपकी सनबर्न की प्रौब्लम से आपको छुटकारा मिल जाएगा.
- कोई कीड़ा काट ले तो चायपत्ती है इफेक्टिव
कई बार ऐसा होता है कि पार्क में जाने पर हमें कोई कीडा काट लेता है, जिससे लाल कलर के निशान पड़ जाता है. चाय की पत्तियों का ये फार्मूला आप किसी भी कीट के काटने पर अपना सकते हैं. वो चाहे मच्छर ही क्यों न हो. इफेक्टिव जगह पर ठंडे टी-बैग्स रखने से आपको बहुत जल्दी फायदा होता है.
यह भी पढ़ें- गरमी के मौसम में ऐसे रखें अपने पैरों का ख्याल
- डार्क सर्कल को दूर करेगी चायपत्ती
देर तक काम करने या नीद न आने की वजह से आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो गए हैं या फिर आपकी आंखें पफी-पफी रहती हैं तो भी ठंडे टी-बैग्स का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इसमें मौजूद कैफीन आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को दूर करने में मदद करता है.
- पैरों की बदबू दूर करने के लिए
रोजाना सुबह से शाम तक अगर आप जूते पहन कर रखते हैं तो आपके पैरों से बदबू आती है तो भी चाय पत्ती का इस्तेमाल करना असरदार रहेगा. चाय की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें. जब ये पानी ठंडा हो जाए तो इसे किसी टब में डाल दें. पैरों को कुछ देर तक इसमें डुबोकर रखें. ऐसा करने से पैरों की बदबू दूर हो जाएगी.
edited by- rosy