क्या आप औयली स्किन और पिंपल्स से परेशान हैं? आजकल की बिजी लाइफ में आप अपनी स्किन का ख्याल नही रखते, जिससे आप अपने पिंपल और औयली स्किन के लिए भी कुछ नही कर पाते. आपके स्किन से एकस्ट्रा औयल और गंदगी को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी सबसे अच्छा इलाज है. साथ ही मुंहासों और ब्लैकहेड्स को भी हटाता है. जब आप इसे दूसरी चीजों के साथ मिक्स कर के लगाते हैं, तो यह आपकी हेल्दी स्किन के लिए अच्छा होगा.

  1. मुहांसों और फुंसियों के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

यह सिंपल फेस पैक है, जो मुंहासों और दाग फ्री स्किन पाने में मदद करता है.

हमें चाहिए…

मुल्तानी मिट्टी पाउडर

पानी

ऐसे लगाएं…

-मुल्तानी मिट्टी पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं.

-इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं।

-कुछ मिनटों के बाद, मुंह को धो दें.

यह भी पढ़ें- फेसपैक लगाते समय रखें 6 बातों का खास ध्यान

  1. मुल्तानी मिट्टी, शहद, दही और नींबू के रस का फेस पैक

यह पैक प्रोटीन के लेवल को बैलेंस करता है और पिंपल्स खत्म करने में मदद करता है. यह डेड स्किन सेल्स को स्क्रब करता है और स्किन को जवान और हेल्दी बनाने में मदद करता है.

हमें चाहिए…

मुल्तानी मिट्टी के 2 बड़े चम्मच

1 बड़ा चम्मच शहद

1 चम्मच नींबू का रस

1 बड़ा चम्मच दही

ऐसे बनाएं…

-पेस्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, शहद, दही और नींबू के रस को मिलाएं.

-चेहरे पर लागू करें और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह सूख जाए.

-पानी से अच्छी तरह फेस को धो लें.

-हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें- खूबसूरती को बरकरार रखेंगे ये 5 स्ट्रौबेरी टिप्स

  1. मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक

इसका इस्तेमाल मुंहासों को दूर करने के लिए किया जाता है.

हमें चाहिए…

मुल्तानी मिट्टी

एलोवेरा जेल

ऐसे बनाएं

-पेस्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को कुछ एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं.

इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह सूख जाए।

पानी से धोएं।

यह भी पढ़ें- चेहरा धोते समय भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

  1. मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का फेस पैक

टमाटर एक नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है. यह पैक स्पौट फ्री ग्लोइंग स्किन देता है.

हमें चाहिए…

2 बड़े चम्मच टमाटर का रस

मुल्तानी मिट्टी के 2 बड़े चम्मच

ऐसे बनाएं…

-टमाटर के रस के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाएं.

-इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

-और फिर गर्म पानी से फेस को धो लें.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: घर पर ऐसे रखें कलर्ड बालों का ख्याल

  1. मुल्तानी मिट्टी और बादाम फेस पैक

यह आपकी स्किन से मुंहासों और पिंपलों से छुटकारा पाने के लिए एक बेस्ट फेस पैक है.

हमें चाहिए…

पीसे हुए बादाम

मुल्तानी मिट्टी का पाउडर

ऐसे बनाएं…

-मुल्तानी मिट्टी और पीसे हुए बादामों के पाउडर को पानी के साथ पेस्ट बनाएं.

-इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें.

-कुछ मिनटों के बाद, गुनगुने पानी से फेस को धो दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...