फ्रूट टिंगल औरेंज और नींबू के रस से बनती है. इसमें दोनो फलों की खटाई का टेस्ट आता है. गरमी के मौसम में इसे पीने के बाद आप काफी ठंडक महसूस करेंगे. और इसे बनाना भी काफी आसान है.

फ्रूट टिंगल की सामग्री

संतरे का जूस (30 मिली)

नींबू का रस (15 मिली)

शुगर सिरप  (15 मिली)

ब्लू क्यूरैको (15 मिली)

सोडा

गार्निशिंग के लिए संतरे का स्लाइस

ये भी पढ़े– पनीर मसाला बनाने की आसान रेसिपी

बनाने की वि​धि

– हरकेन या हाइ बॉल को बर्फ से भरे दें।

– इसमें क्यूरैको और नींबू का रस डालकर हल्के से मिलाएं।

– इसके बाद संतरे का जूस और सोडा डालें.

– संतरे के स्लाइस से इसे गार्निश करें.

ये भी पढ़े– कुरकुरी कच्चे केले की टिक्की का स्वाद हमेशा रहेगा आपको याद

edited by-  saloni

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...