जब हम अपने होठों पर लिपस्टिक लगाते हैं तो हमारा होठ और चेहरा दोनों ही निखर उठता है. खूबसूरत होठों पर खूबसूरत मुस्कान चेहरे पर एक नई रौनक लेकर आती है. पर अगर उन्हीं होठों की लाली दांतों पर दिखें तो आपको और आपके सामने बैठे इंसान को अजीब लगता है. ऐसे में आपको कुछ उपाय अपनाना चाहिए ताकि लिपस्टिक को दांतों से दूर रखा जा सके. आप सोच रही होंगी कि कैसे तो बता दें कि लिपस्टिक को दांतों से दूर रखना इतना भी मुश्किल नहीं है. बस कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप ऐसा कर सकती हैं.

मैट लिपस्टिक लगायें

मैट लिपस्टिक से दांतों पर लिपस्टिक नहीं लगती क्योंकि मैट लिपस्टिक में ग्लॉस नहीं होता.

इंडेक्स फिंगर से हटाएं ऐक्स्ट्रा लिपस्टिक

ये तरीका अजीब जरूर है पर यह तरीका आसान और बेहद कारगर है. अपनी इंडेक्स फिंगर को मुंह में डालें और धीरे धीरे बाहर निकाल लें. दांतों पर लगी लिपस्टिक ऊंगली में लगकर बाहर निकल जाएगी.

टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें

सबसे पुराना तरीका है ये दांतों से लिपस्टिक के दाग हटाने का. दोनों के होंठों के बीच टिश्यू पेपर रखें और होठों को दबायें. इससे स्मजीनेस भी दूर हो जाएगा और ऐक्स्ट्रा लिपस्टिक भी.

लिप ब्रश का करें इस्तेमाल

लिप ब्रश से लिपस्टिक लगाने के दो फायदे हैं. इससे दांतों पर लिपस्टिक नहीं लगती और लिपस्टिक भी एक समान होठों पर लगती है.

लिप लाइनर लगाना न भूलें

लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर जरूर लगायें. इससे लिप्सिटक बाहर नहीं फैलती और दांतों पर भी नहीं लगती. आपके होंठ भी खिले खिले नजर आते हैं.

लिप बाम लगाना न भूलें

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाना न भूलें. इससे होठों पर अच्छे से लिपस्टिक लगेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...