बिजी लाफस्टाइल में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए नए-नए तरीके आ गए हैं, जो हमारी स्किन को ब्यूटीफुल दिखाने के साथ-साथ यंग भी दिखाते हैं. एंटीएजिंग प्रोसीजर के जरिए न सिर्फ स्किन पर पड़ने वाले बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम किया जा सकता है, बल्कि इससे एजिंग से स्किन पर होने वाले असर की मेन वजह पर भी टारगेट किया जाता है ताकि दोबारा एजिंग का प्रभाव न दिखे. आज हम आपको 10 कौस्मैटिक प्रोसीजर के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप यंग और ब्यूटिफुल स्किन को पा सकते हैं.

1. कैमिकल पील से हटाएं डैड सैल्स

चेहरे के ढलने व स्किन की चमक के लगातार कम होने की एक वजह डैड होते स्किन सैल्स भी हैं. ऐसे में कुछ खास किस्म के ट्रीटमैंट जैसे कि माइक्रोडर्माबे्रसन और कैमिकल पील्स के जरीए चेहरे के डैड सैल्स को हटाया जा सकता है. इस के अलावा डायमंड पौलिशिंग के जरीए भी डैड सैल्स, स्कार्स और टैनिंग को दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: सफेद बालों की समस्या से पाएं राहत

2. चेहरे के लिए मैसोबोटोक्स को अपनाएं

यह चेहरे के फेशियल का एक अलग तरीका है, जिस में चेहरे पर माइक्रोबोटोक्स इंजैक्ट कराए जाते हैं. इस में बोटोक्स के कम डोज फेस के अलगअलग हिस्सों में लगाए जाते हैं. इस से फेस की स्किन चमकदार और  झुर्रियांरहित नजर आती है.

3. फेस के पोर्स को टाइट कराने के लिए इस्तेमाल करें लेजर थेरैपी

अगर चेहरे के पोर्स फैल जाएं, तो ये आप के लुक को खराब कर देते हैं. ऐसे में लेजर थेरैपी के जरीए फेस के पोर्स को टाइट करा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...