परमानैंट मेकअप के समय सौंदर्य प्रसाधनों का सही इस्तेमाल जहां आप की खूबसूरती बढ़ाता है, वहीं रोजरोज मेकअप करने में लगने वाला समय भी बचाता है.
चेहरे में सब से ज्यादा महत्त्वपूर्ण आंखें होती हैं और बड़ी-बड़ी आंखें किसी का भी ध्यान आकर्षित कर लेती हैं. घबराएं नहीं, छोटी आंखों को भी मेकअप के द्वारा बड़ा, खूबसूरत और आकर्षक बनाया जा सकता है. बस, निम्न मेकअप टिप्स की जानकारी होनी चाहिए:
- पर्मिंग किट: आजकल बाजार में रैडीमेड पर्मिंग किट मिलते हैं, जिन में पर्मिंग का पूरा सामान होता है. अलग से कुछ भी नहीं लेना होता है. इस में आंखों में लगाने के लिए दोनों आंखों के रोलर और 4 लोशन होते हैं. साथ में इयर बड्स व ग्लू भी लगाने के लिए होता है. पहला लोशन पिंक कलर, दूसरा व्हाइट, तीसरा यलो और चौथा ट्रांसपेरैंट लोशन होता है.
ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: सफेद बालों की समस्या से पाएं राहत
यह लोशन आईलैशेज को परमानैंट कर्ल करता है, जिस से छोटी आंखें खूबसूरत और बड़ी दिखती हैं.
2.आईलैशेज पर्मिंग के प्रकार
आईलैशेज पर्मिंग टैंपरेरी और परमानैंट 2 तरीके से होती है.
टैंपरेरी तरीका: इस में आईलैशेज को कर्ल करने के लिए उन्हें आईलैशेज मशीन से कर्ल करते हैं. इस में आईलैशेज को मशीन में रख कर हलका सा दबाया जाता है. मगर यह कर्ल कुछ समय के लिए ही होता है. इस में बड़ी आईलैशेज अच्छी तरह से कर्ल हो जाती हैं और इस में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. इसे जब चाहें तब कर सकती हैं.
परमानैंट तरीका: यह तरीका छोटी आईलैशेज के लिए बैस्ट है, क्योंकि इस से छोटी आईलैशेज में अच्छा कर्ल आता है. अगर आईलैशेज को रोजरोज मशीन से कर्ल करने से बचना है, तो परमानैंट तरीका एकदम सही है. इस में थोड़ा समय ज्यादा लगता है पर आईलैशेज हमेशा के लिए कर्ल हो जाती हैं और वे देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं.