हिमाचल प्रदेश की महिला नेता के बाथरूम का बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. पार्टी ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा समाज में उनकी बदनामी अलग से हुई. पूरे वीडियो को देखने के बाद साफ लगता है कि यह वीडियो दोनो की मर्जी से बना था और उनका कोई गलत उद्देश्य भी नहीं था. ना कोई एक दूसरे को ब्लैकमेल करने के इरादे से इसको बना ही रहा था. अचानक सोशल मीडिया पर इसके आने से यह वीडियो उनके लिये हर तरह से नुकसान दायक साबित हो रहा है. यह कोई पहला मामला नहीं है. जिसमें अंतरंग पलों के बने फोटो और वीडियो गले की हड्डी बन गये.

कुछ समय पहले ऐसा ही मामला मथुरा के एक कथावाचक का भी समाने आया था. कथावचाक का अपनी विदेशी शिष्या के साथ अंतरग पलो के कई वीडियो थे. यह सब उनके अपने लैपटौप पर थे. एक दिन लैपटौप खराब हो गया. कथावाचक ने जब लैपटौप बनने के लिये दिया तो वहां से वह वीडियो सीडी के जरीये बाजार में पहुंच गये. उस समय वाट्सएप प्रयोग में नहीं था. इस वजह से मथुरा की वह घटना सीडी के जरीये ही चर्चा में आई थी.

सोशल मीडिया के सक्रिय होने के बाद ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जिनमें नेताओं सहित कई प्रमुख लोगों के अंतरंग पलों में बने वीडियो वायरल होकर चर्चा में आ चुके है. जिनका प्रभाव लोगों की अपनी जिदंगी पर पड़ चुका है. कई लोगों ने ऐसे वीडियो या फोटो के वायरल होने के बाद खुद को नुकसान पंहुचाने का प्रयास भी किया है. सोशल मीडिया के जानकार राजीव कुमार बताते हैं कि पतिपत्नी के बीच बनने वाले ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते है ऐसे में जरूरी है कि ऐसे वीडियो या फोटो ना ही बनाये जाये.

ब्लैकमेलिंग का साधन:

20 साल की रेखा ने अपने बौयफ्रेंड विशाल के साथ ‘किस’ करते हुये एक वीडियो बना लिया था. खेल खेल में बना यह वीडियो केवल आपसी रिश्तों की गहराई को दिखाने के लिये दोनो ने बनाया था. कुछ समय के बाद वह वीडियो डिलीट भी कर दिया. रेखा की एक सहेली पूनम ने रेखा का मेमोरी कार्ड ले लिया था. उसमें से पूनम का आपना कोई डेटा डिलीट हो गया. जो बहुत जरूरी था. उसने अपने एक साथी दीपक से पूछा तो उसने बताया कि एक ऐसा साफ्टवेयर है जिसमें से डिलीट डेटा भी रिकवर किया जा सकता है. दीपक ने पूनम से मेमोरी कार्ड लेकर उसका डेटा रिकवर किया. उसमें रेखा और उसके बौयफ्रेंड विशाल का ‘किस’ वाला वीडियो भी रिकवर हो गया. अब दीपक ने रेखा को ब्लैकमेल करना शुरू किया. ऐसे अंतरंग पलों के वीडियों से इस तरह की परेशानियों के भी उदाहरण मिलते है.

साफ्रटवेयर इंजीनियर दीपक रस्तोगी बताते हैं कि अब ऐसे ऐसे साफ्रटवेयर जो मेमोरी कार्ड या कंप्यूटर लैपटौप से वह फोटो या वीडियो भी रिकवर कर सकते हैं जो काफी लंबे समय पहले डिलीट किये जा चुके हो. ऐसे में एक ही रास्ता होता है कि ऐसे अंतरंग पलों के फोटो या वीडियो बनाने से बचे. भले ही आपके आपस में कैसे ही गहरे रिश्ते क्यों ना हो?  कई बार यह देखा गया है कि जब आपस में रिश्ते टूटते है तो लोग ऐसे फोटो या वीडियों वायरल कर देते है. सोशल मीडिया अब ऐसा माध्यम बन गया है कि देश दुनिया के एक कोने से ऐसी चीजों का दूसरे कोने तक पहुंचने में समय नहीं लगता है. ऐसी घटनायें जीवन के बहुत महत्वपूर्ण समय पर सामने आते है. उस समय लोग यही सोचते है कि ऐसा काम किया ही क्यों था ?

कैरियर की तबाही:

अंतरंग पलों के यह फोटो और वीडियों कई बार ऐसे समय पर सामने आते है जब कैरियर में कुछ बेहतर हासिल करना होता है. कई नेताओं के हाल में ऐसे वीडियो वायरल हुए है. अब तो साफ्टवेयर के जरीये वीडियो में भी चेहरे को बदला जा सकता है. पिछले दिनो गुजरात के नेता हार्दिक पटेल का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जब वह वहां की सरकार खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे थे. ऐसे नेताओं, अफसरों, फिल्म और समाजसेवियों की तादाद कम नहीं है.

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होना कोई बडी अचंभे वाली बात नहीं रह गई है. ऐसी घटनाएं भले ही कानूनी रूप से गलत मानी जाती हो. वायरल करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा भी हो सकता है पर यह काफी कठिन काम होता है. सजा के पहले ही जिसका वीडियो फोटो वायरल होता है वह टूट कर तबाह हो जाता है.

सोशल मीडिया का माध्यम होने के बाद ऐसे वीडियो और फोटो बहुत तेजी से वायरल होने लगे है. जिनका प्रभाव समाज पर खराब पड़ने लगा है. हाल के कुछ दिनों में लोगो का हौसला इतना बढ़ गया कि बलात्कार जैसी घटनाओं के वीडियो उसमें शामिल लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाने के लिये वायरल कर दिये पर यही वीडियो उनके खुद के गले ही फांस बन गए.

पुलिस ने उसी वीडियों को आधार बनाकर पहले उनकी पहचान की बाद में उनको जेल भेज दिया. ऐसे में यह वीडियो अपराधी को जेल भेजने का साधन भी बन गये. अपराधी प्रवृत्ति के लोग ऐसे वीडियों बना कर पोर्न साइडों को बेचने का धंधा भी करते है. यह लोग लड़कियों को प्रेम के झांसे लेकर यह लोग पहले उनके साथ पोर्न वीडियों शूट करते है. इसके बाद पोर्न साइड पर इसको बेच भी देते है.

ऐसे में अंतरंग पलों के बने ये वीडियो कितने घातक हो सकते है. इसका अदाजा लगाना भी सरल नहीं होता है. इनसे बचने का एक ही तरीका होता है कि अंतरंग पलों के ऐसे वीडियो को बनाने से बचे. कई बार भावुकता और प्रेम की गहराई को जताने के लिये बने वीडियों कब वायरल हो कर गले की हड्डी बन जायेगे यह पता ही नहीं चलेगा. ऐसी शर्मनाक हालत से बचने के लिये जरूरी है कि अंतरंग पलों के वीडियो और फोटो लेने से बचे. अंतरंग पल आपके अपने होते है, उनको अपने तक ही रखने के लिये फोटो और वीडियों से उनको दूर रखे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...