अमेरिकी यूनिवर्सिटी के एक शोध से पता चला है कि कम उम्र में सैक्स संबंध बनाने वाली युवतियां, युवकों के मुकाबले ज्यादा परेशान होती हैं जबकि बड़ी उम्र की युवतियां सैक्स में ऐक्टिव होती हैं, पर उन के साथ धोखे की आशंका कम होती है. फिल्म ‘दृश्यम’ में युवक द्वारा युवती को ब्लैकमेल करने का सीन फिल्म का केंद्रबिंदु है, जिस पर पूरी फिल्म की कहानी बुनी हुई है. फिल्म में भले ही युवकयुवती एकदूसरे से प्यार नहीं करते पर सहपाठी व हमउम्र जरूर है. यहां बात युवक और युवती के रिलेशनशिप को ले कर हो रही है कि कैसे एक युवक युवती की मजबूरी का फायदा उठाना चाहता है. एमएमएस या अश्लील  वीडियो नैट पर डालने वाली बातें ज्यादातर युवकों का हथियार बन चुकी हैं. युवती को न केवल ब्लैकमेलिंग का डर सताता रहता है बल्कि एक बार संबंध बन जाने पर अनेक मुसीबतों से खुद ही निबटना पड़ता है.

ऐंजल भी बनी शिकार

कुछ दिन पहले ही ऐंजल का ब्रेकअप हुआ था और तकलीफ के उन दिनों में उस के एक अन्य सहयोगी ने उस का काफी ध्यान रखा था, जिस के कारण वह उसे अपना समझने लगी थी. एक बार जब वे कालेज ट्रिप से बाहर गए तब दोनों न सिर्फ साथ घूमेफिरे बल्कि ट्रिप की आखिरी रात दोनों ने साथसाथ गुजारी. वह रात ऐंजल के लिए काफी सुखद थी लेकिन जब ऐंजल ने कालेज में उस से बात करने की कोशिश की तो वह उस से कटने लगा. ऐंजल को यह जान कर बहुत निराशा हुई, क्योंकि उस के सहपाठी का आकर्षण केवल शारीरिक था. आजकल एक रात बिताने वाले कपल्स के रिश्ते बीती रात के साथ ही खत्म हो जाते हैं. पर क्या किसी ने सोचा है कि युवती पर इन बातों का कितना असर पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...