उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में परिवार वालों ने एक समलैंगिक युवक का दहेज के लालच में एक महिला से शादी करवा दी. बाद में लड़के ने स्वीकारा कि वह गे है और उसे लड़कियों में दिलचस्पी नहीं. महिला ने अपने घरवालों को इस की जानकारी दी. उस के बाद ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट की. तब पीड़ित महिला ने 5 लोगों के साथ दहेज उत्पीड़न के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.
इस 12 फरवरी को महिला ने पुलिस को शिकायतीपत्र लिख कर बताया कि 29 मई, 2021 को सुरेंद्र कुमार जायसवाल के बेटे मनीष कुमार जायसवाल के साथ उस की शादी कराई गई. महिला के पिता ने शादी में दान, दहेज और अन्य खर्चों के साथ कुल 34 लाख रुपए नकद खर्च किए थे. लेकिन जब बहू ससुराल आई तो उस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ.
साथ ही, पति उसे दांपत्य सुख देने में असमर्थ रहा. उसे एहसास होने लगा कि पति समलैंगिक है या शादी के पहले से शारीरिक, मानसिक बीमारी से ग्रसित है. महिला ने अपने पति मनीष से बात की तो मनीष ने रोते हुए कहा कि मैं ने तुम्हें धोखा दिया है, तुम मुझे तलाक दे दो. मैं ने अपने परिवार और चाचा के दबाव में तुम से शादी की है. मनीष ने अपनी सचाई का खुलासा करते हुए कहा कि वह समलैंगिक हैं. यह सुन कर महिला हैरान रह गई.
जब उस ने यह बात अपने परिजनों को बताने को कहा तो उपरोक्त ससुराल वालों ने महिला के साथ गालीगलौज की और बेल्ट से पिटाई की. जिस के बाद महिला अपने भाई के साथ अपने मायके लौट आई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उस के पति, सास, ससुर, देवर और अन्य मायके वालों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.