कॉम्पैक्ट एसयूवी हर जगह मार्केट में छाया हुआ है. यह प्रीमियम हैचबैक बाजार के लिए खतरा बनते जा रहा है. वह सफल हो जाता अगर हमारे पास नई Hyundai i20 की चौथी पीढ़ी नहीं होती .  नई हुंडई i20 की चौथी पीढ़ी  न केवल अपने सेगमेंट की कारों बल्की सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देता है.

हुंडई के डिजाइन टीम ने इस कार के लुक को इतना शानदार बनाया है कि इसे देखने के बाद लोग सोचना शुरू कर दे रहे हैं. इसका लुक कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक को भी मात दे रहा है. इसे डिजाइन करने की प्रेरणा  Le Fil रूज  कंसेप्ट से लिया गया है. नई हुंडई i20 के फ्रंट को शार्प लुक दिया है इसके साथ ही एलईडी हेडलैंप और डीआरएल भी लगाया गया है.

ये भी पढें- मास्क पहनना है जरूरी

कार में लगे नई पैरामीट्रिक ज्वेल  ग्रिल इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है. वहीं हुंडई i20 में दिए गए क्रीज लाइन इसे स्पोर्टी लुक देता है. बता दें कि यह लाइन आपके आखों को कार की हेडलाइट्स की तरफ से पीछे की ओर ले जाती हैं. जहां वे टेललाइट्स पर अचानक समाप्त हो जाती है अपने एक नए डिजाइन के साथ हुंडई i20 #BringsTheRevolution.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...