पिछले कुछ महीने अनिश्चित रहें बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में हमने और आपने नहीं सोचा था. खैर अब हम सभी चीजों को सामान्या करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं तो हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखऩा होगा.
ये भी पढ़ें- अंडर एज ड्राइविंग को करें ना
आपको हमेशा मास्क पहनना होगा. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनना न भूलें. अगर आप अपने घर से बाहर अपनी लॉबी में भी पार्सल लेने जा रहे हैं तो बिना मास्क के न जाएं. याद रखिए मास्क पहनना केवल बाहरी चीज नहीं हैं यदि आपके घर पर बाहरी लोग आते हैं तो उनसे भी एक सुरक्षित दूरी बनाएं रखें. साथ ही मास्क भी लगाएं रखें. इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके साथ वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे.