आपके नेल्स अगर खूबसूरत हैं तो उन्हें और भी ब्यूटीफुल बनाने के लिए आप नेल पेन्ट का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे. पर क्या आप अच्छे और सुंदर नेल्स के लिए कोई भी बिना ब्रैंड की नेलपेंट खरीदकर अपने नेल्स को खराब करतीं हैं, पर अब ऐसा नही होगा. आज हम आपको कुछ ऐसे ब्रैंडेड नेलपेंट के बारे में बताएंगे, जो आपके नेल्स की शाइनिंग को बरकरार रखने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा.
1. लेक्मे ट्रू वियर नेल कलर (Lakme True Wear Nail Color)
आप सोचते होंगे कि लेक्मे के प्रौडक्ट बहुत महंगे मिलते होंगे. लेकिन आपका यह सोचना गलत है लेक्मे के प्रौडक्ट बाजार में आसानी से मिल तो जाते ही हैं. साथ ही यह सस्ते और किफायती रेट में भी मिल जाते हैं. लेक्मे के नेलपेंट ट्रेंडी होने के साथ ही स्टाइलिश भी होते हैं जो आपको एक नया लुक देते हैं. यह आपको दुकानों में 99 रूपए में मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 7 टिप्स: ऐसे पाएं कर्ली हेयर्स
2. नाइका कुकी क्रम्बल नेल इनेमल (Nykaa Cookie Crumble Nail Enamel)
नाइक के मेकअप प्रौडक्टस बाजार में आसानी से मिल सकते है. नाइका के प्रौडक्ट बहुत स्टाइलिश हैं, जो कौलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है. आप चाहें तो नाइका की नेलपेंट को कौलेज के अलावा किसी पार्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है. यह आपको दुकानों में 179 रूपए में मिल जाएगी.
3. लोरियल पेरिस L'Huile नेल पेंट (L'Oreal Paris L'Huile Nail Paint)
लोरियल पेरिस के प्रौडक्टस जितने अपने हेयर प्रौडक्ट्स के लिए फेमस है उतना ही यह अपने मेकअप के लिए भी फेमस है. यह नेलपेंट एक कोट में ही आपको कूल और स्टाइलिश लुक देगी. यह आपको दुकानों में 193 में मिल जाएगी.