करीना कपूर, विद्या बालन, कैटरीना कैफ, ऐंजेलिना जौली, अमीषा पटेल, सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, जरीन खान, समीरा रेड्डी आदि कितनी हीरोइनें हैं, जो खूबसूरत शरीर के साथसाथ बेहतरीन नयननक्श की मलिका भी हैं. पर कभी आप ने गौर किया कि उन का चेहरा उन के पतले शरीर की तुलना में कितना भारी है? नहीं न? इसलिए कि उन के चेहरे की खूबसूरती आप को दीवाना जो बना देती है और इस की वजह है कुछ स्लिमिंग मेकअप तकनीक, जिस में बिना किसी महंगी सर्जरी के भी आप अपने चेहरे को पतला व खूबसूरत दिखा सकती हैं.
परफैक्ट आईज
स्लिमिंग मेकअप तकनीक में मुख्यरूप से नयननक्श को उभारा जाता है जैसेकि अगर आप के गाल उभरे हुए हैं तो उन्हें कम दिखाने के लिए आंखों का मेकअप ऐसा करें जिस से छोटी आंखें भी बड़ी दिखें, इस के लिए इन टिप्स को अपनाएं:
- आर्टिफिशियल आईलैशेज का इस्तेमाल करें तथा साथ में नैचुरल लैशेज को मिला कर मसकारा की डबल कोटिंग करें.
- आउटर कौर्नर पर लाइनर को स्मज कर के लगाएं.
- ब्लैक काजल की जगह व्हाइट पैंसिल का इस्तेमाल करें.
- लाइनर लगाते समय ऊपर की पलक पर लाइनर की मोटी लाइन व नीचे की पलक पर पतली लाइन बनाएं.
- कैट आईज लुक क्रिएट करें. लेकिन ज्यादा ब्लैक कलर इस्तेमाल न करें, बल्कि ब्लैक को शेडिंग के तौर पर इस्तेमाल करें.
आंखों को बड़ा दिखाने के लिए कलर ब्लास्ट या कंट्रास्ट लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध है.
- लोअर लैशेज पर ट्रांसपेरैंट मसकारा लगाएं.
- आंखों को बोल्ड दिखाने के लिए कलर कौंटैक्ट लैंस का इस्तेमाल करें.
- आईलैशेज पर शिमर बेज आईशेड का इस्तेमाल कर के ग्लैमर लुक दें.
- आई शेड के 2-3 कलर मैच कर के आई मेकअप करने से आंखें और ज्यादा उभर आती हैं.
जूसी लिप्स