आज की भागदौड़भरी जिंदगी और उस पर ढेरों जिम्मेदारियां इंसान को सुकून से जीने नहीं देतीं. रोटी, कपड़ा और मकान के साथ बच्चों के सुनहरे भविष्य की चिंता रिश्तों की मिठास को धीरेधीरे कड़वाहट में बदल देती है. ज्यादातर पतिपत्नी के रिश्तों में कुछ वर्षों बाद ही प्यारमनुहार की जगह तकरार ले लेती है, जिस से रिश्तों की ताजगी और मिठास कहीं गुम सी हो जाती है.

परंतु कुछ जोडि़यां इस का अपवाद हैं. इन जोडि़यों का प्यार उम्र के साथसाथ बढ़ता जा रहा है. आइए, कुछ ऐसे ही सदाबहार जोड़ों के जीवन के बारे में जानते हैं जिन की उम्र तो 60 पार हो चली है लेकिन जिंदगी में प्यार और जिंदादिली अभी भी कायम है...

मिथिलेश-ललित की जिंदादिली

इंदौर के शइनाई रैजीडैंसी में ललित कुमार और मिथिलेश लली त्रिवेदी अपने सब से छोटे बेटे के साथ रहते हैं. 60 की उम्र पार कर चुका यह जोड़ा बेहद जिंदादिल है और अपनी शादी की गोल्डन जुबली भी मना चुका है. इस उम्र में प्यार अधिक या तकरार, पूछने पर मिथिलेश मुसकरा कर बात शुरू करती हैं,  ‘‘निसंदेह प्यार. देखिए, हमारे दौर में प्यार को आंखों के जरिए दिल में महसूस किया जाता था. उस वक्त प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए उपहारों के लेनदेन का प्रचलन नहीं था, और न ही साथ बिताने के लिए अधिक समय. हां, कभीकभार मेरी पसंद की कोई चीज ये ले आते थे, तो यही प्यार दर्शाने का तरीका था. पर बदलते दौर के साथ हम ने अपनी सोच में काफी परिवर्तन किया.

Mithilesh-Lali-&-Lalit-kuma

‘‘लिहाजा, अब मुझे भी अपने जन्मदिन और अन्य मौकों पर पति से खूबसूरत उपहार मिल जाते हैं. सच पूछिए तो इन का दिया एक छोटा सा तोहफा भी मेरे चेहरे और जीवन में मुसकान लाने के लिए काफी है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...