परदे आपके घर की रौनक बढ़ाते है. पर इसे मेंटेन करना आसान काम नहीं है. परदों पर पूरी तरह से धूल-मिट्टी जमी रहती है. और अगर घर में बच्चें हैं तो वें परदे से कुछ न कुछ पोंछते रहते हैं या फिर उसे पकड कर झूलने ही लग जाते हैं जिससे परदों को नुकसान होता है. इसलिए इनकी देखभाल भी करना जरूरी है. तो आइए जानते हैं, परदों के साफ करने के आसान तरीके.

  • सूती और सिल्क के परदे अकसर धोने के बाद सिकुड जाते हैं. इन्हें सिलवाने से पहले धो लेना चाहिए. अगर पहले से धोना नहीं चाहते तो अंदर की तरफ दबाव देकर परदा लंबा सिलवाएं.
  • यदि परदों पर रंग गिर गया है तो इसे तेजाब से ब्लीच करना पडता है. बेहतर यही है कि इसे ड्राई क्लीनर के पास ले जाएं.
  • परदा लगाते समय ध्यान रखें कि चाहे वह किसी भी कपडे का बनवाएं लेकिन उस पर लाइनिंग अवश्य लगवाएं. लाइनिंग से परदे की उम्र बढ जाती है. आजकल लाइनिंग भी कई तरह की आ गयी हैं. अधिक मांग सूती और टेरीकौट की लाइनिंग की है. टेरीकौट की सफेद रंग की लाइनिंग ज्यादा टिकाऊ मानी जाती है.
  • यदि परदा कहीं से फट गया है  तो उस हिस्से को सिलाई या रफू कर लें. धोने में यह और फट सकता है. परदे धोने के लिए तैयार किए गए घोल में दो-तीन घंटे भिगो कर रखें. और फिर साफ कर लें.
  • परदा टांगने के लिए प्लास्टिक या स्टेनलेस स्टील के हुक लगाएं. लोहे के हुक लगाने से परदे पर जंग के दाग लग जाते हैं. पंद्रह-बीस दिन में एक बार परदे वैक्यूम क्लीनर से साफ कर दें. धोने से पहले परदे के हुक अवश्य निकाल दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...