बात चाहे 20 प्लस की हो या 50 प्लस की, हर उम्र में महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई जतन करती रहती हैं. मेरी पड़ोसिन 50 प्लस की हैं, लेकिन उम्र के इस दौर में भी अपने मेकअप और लुक को ले कर बहुत ही ऐक्टिव हैं. हो भी क्यों न? उम्र के इस पड़ाव में अपने लुक को निखारने की जरूरत 20 प्लस की लड़कियों से ज्यादा होती है, क्योंकि ढलती उम्र में ढीली त्वचा, रिंकल्स और फाइन लाइंस चेहरे की रंगत चुरा लेती हैं. अत: चेहरे की रौनक को पाने के लिए अपनाएं इन मेकअप ट्रिक्स को, जिन्हें बता रही हैं मेकअप आर्टिस्ट और सैलिब्रिटी हेयर डिजाइनर सिमरन और परमजीत सोई:
फेस मेकअप ट्रिक्स : चेहरे को अच्छी तरह साफ कर के दागधब्बों पर कंसीलर लगाएं ताकि वे आसानी से छिप सकें. फिर उस पर हलके हाथों या ब्रश से कौंपैक्ट पाउडर लगाएं. अब इस पर स्किन मैचिंग फाउंडेशन बेस का इस्तेमाल करें.
इसे पूरे चेहरे पर लगाते हुए अच्छी तरह से मर्ज करें. कभी भी ज्यादा बेस का इस्तेमाल न करें वरना यह स्किन को और भी खराब दिखाएगा. बेस लगाने के बाद हलके ब्रश से मैचिंग लूज पाउडर लगाएं ताकि बेस सैट हो जाए.
आईज मेकअप : बेस लगाने के बाद आई मेकअप की शुरुआत करें. आंखों पर क्रीम बेस शैडो न लगा कर पाउडर बेस शैडो ही लगा कर अच्छी तरह ब्रश से मर्ज करें. फिर लाइट ब्राउन या पीच कलर का शैडो लगाएं. इसे हलके हाथों से आंखों के बाहरी किनारों से ले कर अंदर की तरफ लाते हुए लगाएं. बाहर की तरफ अंदर से हलका डार्क ही रखें. अब ब्राउन व ब्लैक कलर मिक्स कर के ब्रश से लाइनर लगाएं. अंदर से लगाते हुए बाहर की तरह हलका सा ऊपर उठाते हुए लगाएं.