फर्स्ट डेट बहुत उत्साहपूर्ण व महत्त्वपूर्ण होती है. कई बार बहुत से संदेह मन में होते हैं कि मिलने पर आलिंगनबद्ध हों या हाथ मिलाएं या कभीकभी बातचीत के दौरान असहज सी चुप्पी पसर जाती है. समझ नहीं आता अब क्या बात करें. उस असहजता में भी उत्साह होता है. पर कुछ चीजें फर्स्ट डेट पर पुरुषों को अकसर पसंद नहीं आती. इसलिए डियर फ्रैंड्स, फर्स्ट डेट पर जाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें :

- ऐसा नहीं है कि फर्स्ट डेट ‘नो फोन जोन’ है, पर यदि आप का फोन लगातार बज रहा है और हर मैसेज का जवाब देने से आप खुद को रोक नहीं पा रही हैं तो आप को समस्या हो सकती है. लगातार फोन पर मैसेज करते रहना या अपनी सहेलियों के हर फोन पर बात करना आप की डेट की सफलता के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.

- हो सकता है आप का कोई दुखद अतीत हो पर कुछ चीजें फर्स्ट डेट पर कोई जानना नहीं चाहेगा. वह नहीं जानना चाहेगा कि आप को पहले कैसे प्रपोज किया गया था या आप उसे कितना याद करती हैं. पिछले अनुभवों को कभी बाद के लिए बचा कर रखें.

- यह मान कर न चलें कि कि आप के साथ बाहर जाने वाला लड़का ही बिल का भुगतान करेगा, क्योंकि वह एक पुरुष है. हमेशा बिल पे करने का औफर करें या शेयर करने की बात करें, इस से आप का सम्मान कम नहीं होगा.

- कुछ पुरुष बिल पे करने का औफर करते हैं, स्त्रियों पर अपनी सुपीरियौरिटी दिखाने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए कि उन्हें इस समय होस्ट बनना अच्छा लगता है. हर जगह सैक्सिज्म न ढूंढ़ें. वह आप के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहता है, इसलिए नहीं कि आप महिला हैं, बल्कि इसलिए कि आप उस की दोस्त हैं. पुरुषों को भी कई बार बहुत जल्दी गलत समझ लिया जाता है. बहुत जल्दी में कोई फैसला न करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...