आभूषण की दमक के बगैर दुलहन का श्रृंगार अधूरा रहता है. भावी दुलहनें अभी से ज्वैलरी शौपिंग का प्लान बनाने लगी होंगी. इस बार ब्राइडल ज्वैलरी खरीदने से पहले इन अनूठे आभूषणों पर भी गौर करें:

निजामी झूमर

नवाबों के खानदान में बड़े चाव से पहना जाने वाला गहना है निजामी झूमर, जिसे मांगटीके की ही तरह माथे के कोने में पहना जाता है. वैसे तो झूमरों की कई डिजाइनें इन दिनों चलन में हैं, लेकिन सब से खूबसूरत होती है निजामी डिजाइन, जिस के बारीक काम को देख कर कोई भी दुलहन इस पर रीझ जाएगी. इस का नवाबी लुक उस के श्रृंगार को और भी उभारेगा.

गढ़वाली नथ

भारत में गढ़वाली महिलाओं की खूबसूरती की चर्चा हमेशा रहती है. उन की इसी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं परंपरागत नथ, जिस की खूबसूरती के सामने सब कुछ फीका लगने लगता है. आजकल गढ़वाली महिलाओं के अलावा यह नथ देश के बाकी स्थानों में भी महिलाएं पहनने लगी हैं. यदि दुलहन अपने सलोने चेहरे को एक नई आभा से सजाना चाहती है, तो गढ़वाली नथ उस के लिए सब से सुंदर गहना है.

बीड ज्वैलरी

अगर आप ट्रैडिशनल लुक से बोर हो चुकी हैं और शादी पर अपने लुक में मौडर्न का तड़का देना चाहती हैं, तो आप को बीड ज्वैलरी जरूर पहननी चाहिए. इस में सोने की लड़ों को एकसाथ जोड़ कर मौडर्न लुक के साथ पेश किया जाता है. इसे पहनने के बाद आप को इंडोवैस्टर्न लुक मिलता है.

खमेर ज्वैलरी

खमेर कंबोडिया की परंपरागत डिजाइन के रूप में जानी जाती है. इसे खमेर प्रदेश की महिलाएं बड़े प्रेम से पहनती हैं. इन दिनों खमेर ज्वैलरी का भारत में भी चलन है. यदि दुलहन अपनी परंपरागत पोशाक के साथ खमेर ज्वैलरी पहने, तो उस की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. खासतौर पर इस ज्वैलरी के कड़े दुलहनों के बीच बहुत प्रचलित हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...