कालेज गोइंग युवतियों में फैशन को ले कर खासा क्रेज होता है. वे अपने लुक और स्टाइल को ले कर नएनए ऐक्सपैरिमैंट्स करती रहती हैं. एक ही ड्रैस को अलगअलग तरीकों से मिक्स ऐंड मैच कर लुक में वैराइटी पा सकती हैं. कालेज में डेली में पहने जाने वाले फैशनेबल कपड़े हों, या फिर कालेज की पार्टी हो, युवतियों को तो सजने का बहाना चाहिए. तो आइए जानें वे कैसे अलगअलग मौकों पर फैशनेबल दिखने के साथसाथ डिसैंट भी लगेंगी.
नी लैंथ स्कर्ट : नी लैंथ स्कर्ट इन दिनों कालेज गोइंग गर्ल्स में काफी पौपुलर है. इसे आप क्रौप या लूज टौप के साथ पहन सकती हैं. इस के साथ सनग्लासेज और कंफर्टेबल हील फैशनेबल लगती हैं.
डैनिम्स आउटफिट है हिट : डैनिम शर्ट, ट्यूनिक, स्कर्ट अपनेआप में ही एक स्टाइल है और आजकल तो डैनिम के जंपसूट भी चल रहे हैं जो पतली युवतियों पर खूब फबते हैं. डैनिम के साथ नैकपीस और ड्रैस से मैच करती हुई बैल्ट लगाने पर डैनिम की रंगत और भी बढ़ जाती है.
प्लाजो सूट : प्लाजो पैंट लंबी और स्ट्रेट टाउजर होती है जोकि ऊपर से टाइट और बौटम से लूज होती है. यह बैलबौटम, गूचो टाउजर, हैरम पैंट्स और पैरलर्स से थोड़ा अलग होती है. इस के साथ ऊपर इस से मिलताजुलता कोई टौप या सूट जरूर होता है, वैसे यह पाकिस्तान की काफी फैमस ड्रैस है जो कि अब इंडिया में भी काफी पसंद की जा रही है और ट्रैंड में है. स्पैशली युवतियों में यह ड्रैस काफी पौपुलर हो चुकी है. इसे आप लौंग शर्ट, फ्रौक, सूट के साथ पहन सकती हैं. प्लाजो पैंट स्पैगिटी के साथ भी अच्छी लगती है.