आज फैशन से अपडेट रहना समय की मांग है. हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है. आजकल की यंग जैनरेशन अपने अलग अंदाज और पर्सनैलिटी को ले कर काफी सहज है. युवा कपड़ों से ले कर मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ कुछ नया ऐक्सपेरिमैंट करते रहते हैं. अपने अलग स्टाइल के लिए वे बालों की एक लट कलरफुल कर हाईलाइट करने के साथ और भी बहुतकुछ करते हैं.

आइए जानें, कौन से हेयरस्टाइल उन्हें पसंद आते हैं :

मेसी टौप नौट हेयरस्टाइल : इस हेयरस्टाइल में हरेक की पर्सनैलिटी एकदम अलग लगती है. साथ ही, इस हेयरस्टाइल में लंबाई भी काफी ज्यादा लगती है और आप छोटी होने पर भी लंबी लगती हैं. इसे बनाना भी बहुत आसान है, सारे बालों को एकसाथ समेट कर ऊंचा बांधना होता है.

बौफफंट हेयरस्टाइल : यह हेयरस्टाइल भी आजकल गरमी के मौसम में कालेज गर्ल्स में काफी लोकप्रिय है. वैसे यह हेयरस्टाइल 70 के दशक की सदाबहार फिल्म अभिनेत्रियों की याद दिलाता है. आज की युवापीढ़ी भी शौक के साथ इस हेयरस्टाइल को फौलो कर रही है.

अभी हाल ही में इस हेयरस्टाइल को ऐश्वर्या राय बच्चन से ले कर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ने भी ट्राई किया. इस स्टाइल में पीछे की तरफ लो जूड़ा बनाया जाता है और आगे से बालों की साइड पार्टिंग कर के उन को भी जूड़े से अटैच कर दिया जाता है.

स्टे्रट हेयरस्टाइल : सीधे बालों का चलन क्लासिक लुक में से एक है और यह है भी बहुत आसान. इस में बालों को खुला छोड़ा जाता है या फिर हाफ कर के पिन लगा ली जाती है. यह स्टाइल हर ड्रैस के साथ खूब फबती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...