आज आपको मिक्स दाल का हलवा बनाने की रेसिपी बताते हैं. जो  फेस्टिवल के मौके पर आसानी से बना सकती है. तो झट से आपको बताते है मिक्स दाल का हलवा बनाने की रेसिपी.

सामग्री :

100 ग्राम मूंग दाल

100 ग्राम चना दाल

50 ग्राम उड़द दाल

50 ग्राम सोयाबीन

150 ग्राम घी

250 ग्राम शक्कर

1/2  टी स्पून पिसी इलायची

ये भी पढ़ें- करवा चौथ 2019: ऐसे बनाएं कुरकुरी नमकीन कचोरी

बनाने की विधि

सभी दालों को बीन कर साफ करें, फिर इन्हें धोकर 2-3 घंटे भिगोएं.

भीगी दालों का पानी निथारें एवं मिक्सी में पीस लें.

शक्कर में 1 कप पानी डालकर 1 तार की चाशनी बनने तक पका लें.

तैयार चाशनी अलग रखें.

एक कडा़ही में घी गर्म करके पिसी दाल डालें एवं धीमी आंच पर हिलाते हुए भूनें.

दाल अच्छी भून जाने एवं खुशबू आने पर इसमें चाशनी मिलाकर पकाएं.

हलवे की तरह गाढ़ा होने पर पिसी इलायची डालें.

अब गर्मागर्म हलवा सर्व करें.

ये भी पढ़ें- GARBA SPECIAL 2019: ऐसे बनाएं मखाना हलवा

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...