हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस के अभी बहुत सारे पार्टस के बारे में जान चुके हैं. आज हम बात करेंगे. नियोस के कुछ स्पेशल फीचर के बारे में आइए जानते है इसकी क्वालिटी.
नियोस की स्टेरिंग चमड़े की कवर से लिपटी हुई है. इससे इसकी खूबसूरती तो बढ़ती ही हैं साथ में इसकी मजबूती भी बनी रहती है.
साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए बहुत अच्छा स्पेस दिया गया है. इस सेगमेंट कि पहली कार है जिसमें टचस्क्रीन फीचर दिया गया है. जिसमें आप आसानी से अपना मोबाईल और कैमरा को कनेक्ट कर सकते हैं.
इसे पीछे सीट पर बैठे यात्री भी आसानी से देख सकते हैं. आप इस कार में बैठकर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होगी.
इसमें मौजूद सारी सुविधओं के चलते हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस #makeyoufeelalive
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें
COMMENT