आपके घर में ऐसी बहुत सी वस्तु बेकार रखी होगी- जैसे टूटा हुआ कप, प्लास्टिक की बोतल, पेपर आदि. पर आप अपने घर में बेकार ऱखे हुए कप को भी इस्तेमाल कर सकती हैं. तो देर किस बात की चलिए बताते हैं, कैसे आप बेकार कप को इस्तेमाल कर सकती हैं.

आमतौर पर आप खुले सिक्कों को घर में ऐसे ही रख देती हैं, लेकिन बाद में सिक्के को  ढूंढने में आपको परेशानी होती है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपको तरकिब बता रहे हैं, ऐसे में आप दो से चार कप रख लें और उनमें अलग-अलग सिक्के डालें. इससे आपको पता रहेगा कि किस कप में कौन से सिक्के रखें और जरूरत पड़ने पर बिना समय बर्बाद किए आप झट से ढूंढ लेंगी.

जिन कपों में दही आता है उन्हें यूं ही न फेंक दें. आप उन्हें अच्छी तरह धुलकर बाथरूम में टांग सकती हैं और उनमें ब्रश रख सकती हैं. जब ये पुराने हो जाएं तो नए कपों को लगा दें. अपनी मर्जी के हिसाब से इन पर कई तरीके की डिजाइन भी बनाई जा सकती हैं.

अगर आपको होम गार्डनिंग का शौक है तो इन छोटे-छोटे कपों या बाल्टियों में मिट्टी भरकर उनमें पुदिना, धनिया आदि के बीज बो दें. इससे उनमें आपके इस्तेमाल भर की चीजें उग आएगी. पर  आपको इनका ख्याल रखना होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...