चेहरे पर अगर ब्‍लैकहेड्स हो गए हों तो चेहरा देखने में काफी गंदा और काला दिखाई देने लगता है. इसलिये जरुरी है कि आप जैसे ही घर पर पहुंचे, उसी समय चेहरे को अच्‍छे फेस वाश से साफ कर लें. यदि ब्‍लैकहेड को फेस मास्‍क और स्‍क्रबर की सहायता से निकाला जाए तो यह काफी हद तक साफ हो जाते हैं. ब्‍लैकहेड को कभी भी दबा कर नहीं निकालना चाहिये नहीं तो उस पर नाखून के गहरे निशान पड़ जाते हैं. इसके अलावा आपको अपने आहार को भी बदलने की आवश्‍यकता है. आइये जानते हैं कुछ घरेलू उपचार जिसकी मदद से आप ब्‍लैकहेड को हटा सकती हैं.

स्‍क्रबिंग

2 चम्‍मच बेकिंग सोडा, 1/2 चम्‍मच नमक और 1 चम्‍मच पानी मिला कर पेस्‍ट बनाएं. इस स्‍क्रब से चेहरे को रगडे़ और फिर हल्‍के गरम पानी से चेहरे को धो लें.

नींबू का छिलका

नींबू का छिलका ले कर उसे अपने चेहरे पर हल्‍के हल्‍के रगडिये. इससे चेहरे का तेल धीरे धीरे कम होना शुरु हो जाएगा और ब्‍लैक हेड से जल्‍द राहत मिलेगी.

ओटमील मास्‍क

1 कम ओटमील में 1 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा और 3 छोटे चम्‍मच एलो वेरा जूस को मिक्‍स करें. इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे हल्‍के गरम पानी से धो लें.

टमाटर

1 टमाटर को चौकोर भाग में काट लें. इस पीस को अपने चेहरे पर रगडे़ और हल्‍के गरम पानी से चेहरे को धो लें. आप इसको रोजाना कर सकती हैं.

बादाम का मास्‍क

ओटमील, घिसा बादाम और पानी मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब इसे गीला कर के हाथों से इस मास्‍क को गोलाई में रगड़ कर साफ करें. इसके लिये हल्‍के गरम पानी का प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...