आपके किचन में वो सब है, जिससे अच्छे से अच्छा स्किन केयर प्रौडक्टस् तैयार कर सकते हैं. इसमें फेस वाश, फेस पैक, स्क्रब, लोशन, मौइशचराइजर और बौडी वाश भी शामिल है. जब स्किन केयर के लिए किसी फल के इस्तेमाल की बात आती है तो स्ट्रौबेरी का इस्तेमाल जरूर करें.  आप इसका इस्तेमाल होममेड बौडी वाश, स्क्रब और फेस मास्क में कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, स्ट्रौबेरी का बौडी वाश घर पर  कैसे बनाएं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे पाएं नेचुरल ब्यूटी

सामग्री

स्ट्रौबेरी (4-5)

विटामिन ई ऑयल (1 चम्मच)

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (1 चम्मच)

कोकोनट औयल (2 चम्मच)

कैसाइल साबुन (½ कप)

बनाने की विधि

स्ट्रौबेरी लेकर क्रश करें और उसका पल्प बनाकर एक बाउल में इकट्ठा कर लें. फिर इसे अच्छी तरह से मिलाएं जिससे कि पानी जैसा पेस्ट बन जाए.

पल्प बन जाने के बाद एक पैन में नारियल तेल को हल्की आंच पर गर्म कर लें, इसके बाद इसमें पल्प डाल कर चलाएं.

ये भी पढ़ें- 5 होममेड टिप्स: गरमी में ऐसे रखें हाथों का ख्याल

तेल जब हल्का गुलाबी होने लगे, तब इसमें कैसाइल साबुन मिलाकर गैस बंद कर दें, जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए. तब इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल काट कर डालकर मिला दें.

इसके बाद इसमें लैवेंडर एसेंशियल औयल मिला लें. लीजिए तैयार हो गया आपका बॉडी वाश. इसे आप ठंडी और सूखी जगह पर ही रखें. इसके अलावा बौडी वाश का इस्तेमाल करने से अच्छे से शेक कर लें.

फायदे

ये त्वचा की सेहत का ख्याल रखता है.

ये डेड स्किन को हटाता है.

ये स्किन को पोषण देता है.

ये आंखों को राहत देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...