क्या हाथों पर पूरा-पूरा ध्यान देने के बावजूद भी वे सुंदर नजर नहीं आते? ऐसा इसलिए, क्योंकि उनकी सही देखभाल नही होती है. गरमी में हाथों में पसीना आने से हाथों की सौफ्टनेस चली जाती है. कपड़े और बरतन धोने से भी हाथों की रंगत खराब हो जाती है. ऐसे में जरूरत है कि हाथों को नियमित तौर पर ऐक्सफोलिएट और मौइश्चराइज किया जाए. हाथों की केयर करने के लिए आप स्पा जाने की बजाय घर पर ही होममेड पैक से कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं हाथों की केयर करने के लिए कुछ आसान टिप्स….
लाइम यानी नींबू के सौफ्टनर का करें इस्तेमाल
1 बड़ा चम्मच नीबू का रस, 1 छोटा चम्मच चीनी और थोड़ा पानी मिला कर पेस्ट बना लें. इस मिक्सचर को हाथों पर 5 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. फिर हाथों को गरम पानी से साफ कर के सुखा लें.
शुगर ऐक्सफोलिएट से करें हाथों की देखभाल
वैजिटेबल/सनफ्लावर/बेबी या औलिव औयल के 2 बड़े चम्मच के साथ 3 बड़े चम्मच चीनी मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने हाथों पर 3-4 मिनट तक रगड़ती रहें. फिर गरम पानी से धो कर सुखा लें.
हनी-एग सौफ्टनर देगा हाथों को सौफ्टनेस
एक बाउल में थोड़ा सा शहद, अंडे का सफेद हिस्सा, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच बार्ली पाउडर लें. सब को अच्छी तरह मिला कर हाथों पर लगाएं. कुछ मिनट तक हाथों पर लगा रहने के बाद पानी से साफ कर लें.
टोमैटो लाइम सौफ्टनर से करें ड्राई हाथों की केयर
यदि आप के हाथ बेहद रूखे हैं, तो 1 नीबू और 1 टमाटर का जूस निकाल कर अच्छी तरह मिला लें. फिर 2-3 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और इस पेस्ट से हाथों का मसाज करें. 4-5 मिनट के बाद गरम पानी से साफ कर लें.
नेल सौफ्टनर से नेल्स को चमकाएं
औलिव आयल से नेल्स की मसाज करें. इसके बाद गरम पानी में डुबाएं. इस से ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है और नेल्स भी क्लीन और हेल्दी रहते हैं.