औयली स्किन वालों को पिंपल की ज्यादा होती है. इन्हें दूर करने के लिए आपको अपनी स्किन को हमेशा साफ सुथरा रखना होता है. बाजार में कई तरह के फेस वाश उपलब्ध हैं, पर वो आपकी त्वचा बेअसर होते हैं.
नींबू स्क्रब
एक कटोरे में कुछ बूंद नींबू की और सेधा नमक मिलाएं. इसके अलावा आप चाहें तो उसमें दही भी मिला सकती हैं. अब इस तैयार स्क्रब से मुंह और गरदन को अच्छे से रगड़े और फिर ठंडे पानी से धो लें.
संतरा स्क्रब
औयली स्किन और डेड सेल से छुटकारा पाने के लिए इस होममेड फेशियल का प्रयोग करें. संतरे के छिलके को धूप में सुखा कर पाउडर बनाएं और फिर इसमें दही या दूध, नींबू का रस मिला कर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और धीरे धीरे मलें और डेड सेल तथा औयल को निकालें.
कुकुंबर फेशियल
तेल रहित त्वचा के लिए खीरे को पीस लें और चेहरे पर लगा लें. लगा कर अपनी त्वचा से डेड सेल और तेल हटाएं. इस स्क्रब को रोजाना प्रयोग करने से चेहरे पर से तेल मिट जाता है और चेहरा साफ हो जाता है.
कैरेट फेशियल
एक कटोरे में गाजर का रस लें और उसमें दही, नींबू का रस और गुलाब जल मिलएं. अपना चेहरा धोएं और फिर यह स्क्रब लगाएं और 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. मुंह ठंडे पानी से धो लें.