माॉनसू में अगर आपको कुछ अलग खाने का मन कर रहा है तो भरवां कुलचा और राजमा काठी आपके लिए बेहतर ऑप्शन है.

 

1. भरवां कुलचा

सामग्री  

कुलचे, 1/2 कप हंगकर्ड, 1/2 कप घर का बना पनीर, 1/2 कप कद्दूकस की हुई गाजर, 2-2 बड़े चम्मच लालहरीपीली शिमला मिर्च बारीक कटी (अथवा कोई एक शिमला मिर्च या बंदगोभी ले लें), 2 बारीक कटी हरीमिर्च, 1 छोटा चम्मच अदरक कद्दूकस की हुई, 1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च चूर्ण, 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनियानमक स्वादानुसार और बड़ा चम्मच मक्खन.

विधि
हंगकर्ड में उपरोक्त लिखी सभी सामग्री अच्छी तरह मिला लें. कुलचे की ऊपरी सतह पर ब्रश से मक्खन लगा दें. एक कुलचे पर हंगकर्ड वाला मिश्रण रखें और दूसरे कुलचे से ढक दें. ग्रिल्ड टोस्टर में कुलचे रख कर ग्रिल करें. इन्हें काट कर सौस या चटनी के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें- कम बजट में ऐसे बनाएं टेस्टी दाल सूप और धनिया आलू चाट

राजमा काठी रोल
 
सामग्री

भरावन : 150 ग्राम उबला व मोटामोटा मसला हुआ राजमा, 1 छोटा चम्मच बारीक कटा अदरक, 1 छोटा चम्मच कटा लहसुन, 2 बड़े चम्मच बारीक कटा प्याज, 2 बड़े चम्मच टोमैटो सौसनमक स्वादानुसार.

रोटी के लिए : 1/2 कप आटा, 1/2 कप बारीक कतरा सोया, 1/2 छोटा चम्मच नमक, 2 छोटे चम्मच घी मोयन के लिए और काठी सेंकने के लिए बड़ा चम्मच रिफाइंड औयल.

विधि

आटे में नमकमोयन का घी व सोया डाल कर रोटी की तरह आटा गूंध कर रख लें. तेल गरम कर के प्याजअदरकलहसुन भूनें. फिर मसला हुआ राजमाटोमैटो सौस डाल दें. मिश्रण को सुखा लें व इस में हरा धनिया बुरक दें. आटे की लोई बना कर बेलें व तवे पर कच्चीपक्की उलटपलट कर सेंकें.
हर रोटी पर थोड़ा सा मिश्रण रखें और रोटी रोल करें और सेंकें. चटनी या सौस के साथ सर्व करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...