अगर आप अपने अंडर आर्म के कालेपन से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए कई उपाय करके थक चुकी हैं तो अब घर में वाइटनिंग पैक बनाएं. इस तरह के पैक से आपको काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इस पैक को बनाने के लिये आपको कोई बड़ा काम नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसमें केवल घरेलू सामग्रियों की आवश्यकता पड़ती है. यहां पर कुछ घरेलू नुस्खे दिये जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने काले पड़ चुके अंडर आर्म को सफेद कर सकती हैं.
- डार्क अंडर आर्म की समस्या के निदान के लिए चंदनपाउडर व गुलाब जल के पेस्ट को अंडर आर्म पर लगाएं. चंदन रंग को निखारता है तथा गुलाब जल ठंडक प्रदान करता है और त्वचा को मुलायम भी बनाता है. इस पेस्ट को चार-पांच मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें. कुछ ही दिनों में आपको लाभ होने लगेगा.
- मेथी के उपयोग से आप अपने अंडरआर्म को सफेद बना सकती हैं. इसके लिये आपको 5 एम एल पिसी हुई मेथी के पत्ते चाहिये और थेाड़ा सा पानी. इस पेस्ट को अंडरआर्म पर लगाइये और काले अंडरआर्म से मुक्ती पाइये. ऐसा हफ्ते में एक दिन जरूर कीजिये.
- अपने अंडरआर्म पर ऐलोवेरा के रस से मसाज कीजिये. यह काम आपको हर दो दिन पर करना पड़ेगा. इसे 1 घंटे तक छोड़ने के बाद नहा लीजिये.
- ताजा नींबू काट कर उससे अंडर आर्म को मसाज करें. पर अगर आपकी स्किन संवेदनशील है तो नींबू का प्रयोग ना ही करें.
- हल्दी काली पड़ चुकी त्वचा का रंग हल्का कर सकती है. आप चाहें तो हल्दी का पेस्ट बना कर अपने अंडर आर्म पर लगा सकती हैं.
- हफ्ते में एक दिन नीम का पेस्ट अंडर आर्म पर लगाएं. इससे आपके अंडर आर्म सफेद हो जाएंगे.
- दालचीनी को दूध के साथ पेस्ट बना कर लगाएं. जब यह सूख जाए तब अंडर आर्म को गीले कौटन से पोंछ लें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और