त्यौहारों के आगमन के साथ ही महिलाए कहीं डांडिया की धुन पर थिरकती नजर आती  हैं तो कहीं गरबा की ताल पर झूमती नजर आती हैं. मस्ती के इस रंगारंग कार्यक्रम में आपका लुक भी खूबसूरत नज़र आए , इसके लिए जानिए कुछ मेकअप टिप्स डायरेक्टर औफ एल्पस ब्यूटी क्लिनिक एंड एकेडमिक की  डायरेक्टर भारती तनेजा से.

  • त्वचा सामान्य या रूखी है तो मेकअप से पहले फेशियल औयल से मसाज कर सकती हैं. इससे चेहरा अच्छी तरह से मौइश्चराइज्ड हो जाएगा और मेकअप भी उठकर दिखेगा. तैलीय त्वचा है तो मसाज नहीं करें. फाउंडेशन में फेशियल औयल की कुछ बूंदें मिला लें.
  • प्राइमर, फाउंडेशन या बीबी क्रीम्स का इस्तेमाल किसी भी मेकअप का बेस तैयार करने के लिए किया जाता है. ये मेकअप में सिलवटे पड़ने से बचाता है. प्राइमर लगाने के बाद बीबी क्रीम लगाएं. आप चाहे तो सिलिकन बेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें मौजूद छोटे-छोटे क्रिस्टल पार्टिकल्स, स्किन को शाइन देने के साथ-साथ उसे एक समान फिनिश भी देते हैं. इससे तेज रोशनी में भी आपके चेहरे की चमक कम नहीं होगी. और हां, आपकी फोटो भी बेहद शानदार आएगी. बस अपने साथ हमेशा टिश्यू रखें ताकि गरबा के समय पसीना आने पर आप अपने चेहरे को इससे पोछ सकें.
  • मस्ती के इस रंग में हर कोई अपनी-अपनी फेवरेट धुन पर जम के नाचता व गाता है. जिसके चलते सभी को पसीना आने लग जाता है. ऐसे में अपने चेहरे पर वॉटर प्रूफ बेस का ही इस्तेमाल कीजिए साथ ही कौम्पैक्ट को अपने साथ भी रखें ताकि पसीना आने पर आप टच-अप कर सके.
  • परिधान से मेल खाता आईशैडो लगाने का चलन अब पुराना हो गया है. इसके बजाय हैवी मस्कारा और लैशेज का इस्तेमाल करें. लाइनर पसंद के अनुसार लगा सकती हैं. सिंगल लाइन लाइनर के अलावा विंग लाइनर भी लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- GARBA SPECIAL 2019: देर तक टिकेगा आपका मेकअप

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...