बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी कार के रीयर वियू मिर्रस को सही तरीक़े से एड्जस्ट करने की जेहमत नही उठाते. सिर्फ़ कुछ ही मिनट लगते हैं सड़क पर गाड़ी दौड़ाने से पहले शीशों को सही तरह एड्जस्ट करने में हाँ लेकिन आपकी गाड़ी को आपके अलावा कोई और नही चलाता हो तो बात और है अगर ऐसा नही है तो आपको इस साधारण सी लगने वाली लेकिन बेहद अहम बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है.

जब भी आपकी गाड़ी के रीयर व्यू मिर्रस(ORVMs) को सेट करें तो ज़रूर ध्यान रखें की ब्लाइंड स्पोट न रहे. आप ये काम आसानी से कर सकते हो अगर आप इन सिंपल लेकिन ज़रूरी स्टेप्स का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- #BringTheRevolution – Hyundai i20- ख़रीदने के लिए क्लिक करें

अगर आप ड्राइवर की सीट पर बैठे हैं तो अपने सिर को ड्राइवर की साथ वाली यानी राइट साइड की खिड़की की ओर झुकाएँ और फिर शीशे को तब तक एड्जस्ट करें जब तक आपको अपनी गाड़ी का कोना कम से कम दिखे, फिर सीधे बैठ जाएँ और यही प्रक्रिया पेसेंजर सीट पर बैठ कर अपनायें. इसके लिए पेसेंजर साइड पर बैठ जाएँ और जितना आप पहले सीधे हाथ की तरफ़ झुके थे उतना ही अब अपने बाएँ हाथ की खिड़की की तरफ़ झुकें और फिर शीशे को तब तक एड्जस्ट करें जब तक आपको अपनी गाड़ी का कोना कम से कम न दिखने लगे.

बस फिर बैठें और बेफ़िक्र हो जाएँ क्यूँकि इस तरीक़े से सेट किए शीशों में आपको OVRMs में अपनी गाड़ी देखने के लिए किसी भी और झुकना नही पड़ेगा और इस आसान से तरीक़े से आप ब्लाइंड स्पोट से भी बच जाएँगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...