लेखक-शहनवाज

नए साल की शुरुआत करें एक नए फोन के साथ. लेकिन अपने बजट का भी रखें पूरा ध्यान. यहां आप को स्मार्टफोन की दुनिया के सब से बेहतर फीचर्स के साथ बेहतरीन फोन की जानकारी प्राप्त होगी. नए साल की शुरुआत करें एक नए फोन के साथ. पोको एम 2 आप की हर जरूरत का रखता है खयाल.

शाओमी पोको एम 2 : पोको एम 2 में आप को कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो इसी बजट में दूसरे फोन्स में नहीं हैं. शाओमी की तरफ से यह फोन सितंबर में भारतीय बाजार में लौंच किया गया था.

ये भी पढ़ें- गाजर और मेथी की सब्जी को बनाएं इस रेसिपी से

क्या है खास : मीडिया टैक हेलिओ जी 80 के तेज प्रोसैसर के साथ 5,000 मेगा एंपियर की दमदार बैटरी बैकअप और इस के साथ सब से खास 4 रियर कैमरा और 1 फ्रंट कैमरा वाले इस फोन की कीमत सिर्फ 9,999 रुपए है. 6.53 इंच की बड़ी फुल एचडी स्क्रीन के साथ सभी तरह के वीडियो देखने का आनंद लिया जा सकता है. इस के तेज प्रोसैसर के साथ बिना रुकावट गेमिंग का एक्सपीरिंयस लिया जा सकता है.

फोन की विशेषताएं :  2 वैरिएंट में फोन – 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज (9,999 रुपए) और 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज (10,999 रुपए). 3 रंगों में उपलब्ध- मिस्ट ब्लैक, ब्रिक रैड और स्लेट ब्लू. द्य 6.53 इंच की फुल हाई डैफिनिशन स्क्रीन, गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटैक्शन के साथ. द्य 13 एमपी का मेन कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रावाइड, 5 एमपी का मैक्रो और 2 एमपी के पोट्रेट कैमरे के साथ 8 एमपी का सैल्फी कैमरा. द्य फिंगरपिं्रट सैंसर और फेस अनलौकिंग सिस्टम.

ये भी पढ़ें- सिर्फ हेल्थ नहीं इन 15 कामों के लिए भी परफेक्ट है ग्रीन टी

यूएसबी टाइप-सी केबल 18 वाट की फास्ट चार्जिंग. क्यों लेना चाहिए पोको एम 2 इस प्राइस रेंज में अन्य कंपनी के फोन के मुकाबले सब से अधिक रैम देता है. और फोन में जितनी ज्यादा रैम होगी वह उतना ही स्मूद काम करता है, साथ ही गेमिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती. इस के साथ ही इंटरनैट पर इस के ढेरों रिव्यू काफी अच्छे हैं.

रियलमी 7 : अगर आप के पास बजट थोड़ा ज्यादा है तो रियलमी 7 आप के लिए सब से फिट स्मार्टफोन साबित होगा. रियलमी की तरफ से रियलमी 7 सितंबर में भारत के मार्केट में लौंच किया गया था.

क्या है खास : मीडिया टैक हेलिओ जी 95 के जबरदस्त प्रोसैसर के साथ 5,000 मेगा एंपियर का दमदार बैटरी बैकअप, 4 रियर क्वैड और 1 फ्रंट कैमरा और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन से लैस इस फोन की कीमत सिर्फ 14,999 रुपए है. फुल एचडी का डिस्प्ले और ज्यादा रैम वाले इस फोन में गेमिंग की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और मल्टीटास्ंिकग बिना रुकावट आसानी से की जा सकती है. फोन की विशेषताएं द्य 2 वैरिएंट में फोन – 6जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज (14,999 रुपए) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज (16,999 रुपए). 2 रंगों में उपलब्ध – मिस्ट ब्लू और मिस्ट वाइट. द्य 64 एमपी का वाइडएंगल मेन कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रावाइड, 2 एमपी का मैक्रो और 2 एमपी के डेप्थ कैमरे के साथ 16 एमपी का वाइडएंगल कैमरा.

ये भी पढ़ें- अनजान शहर में मिली है नौकरी तो कैसे करें नई जगह ऐडजस्ट

6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटैक्शन के साथ.  अनलौक बटन पर फिंगरपिं्रट सैंसर (नया फीचर). 4के पर वीडियो रिकौर्डिंग की क्षमता. क्यों लेना चाहिए इस प्राइस रेंज में इंटरनैट पर सब से अच्छे फोन में से एक रियलमी 7 ही उपलब्ध है. इस की सब से अच्छी खासीयत यह है कि 64 एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा 4के रेजोलुशन पर वीडियो रिकौर्डिंग करने की क्षमता रखता है. 5,000 मेगा एंपियर की दमदार बैटरी, 6 जीबी रैम और जी95 का तेज प्रोसैसर आप को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिंयस का अनुभव देता है. इस के साथ ही, बैकग्राउंड में आप बिना रुकावट मल्टीटास्ंिकग कर सकते हैं. सब से नया फीचर इस में फिंगरपिं्रट सैंसर साइड में अनलौक बटन पर दिया गया है जो इसे बाजार में उपलब्ध अन्य फोन से अलग करता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...