जैमिनी पिक्चर्स की फिल्म ‘निशान’ मानव ट्विन यानी जोड़ा लड़कों की कहानी है. इस फिल्म में विचित्र बात यह है कि एक लड़के को बहुत मारते हैं, वह सामान्य रहता है. परंतु बहुत दूर उस का ट्विन भाई जोरजोर से रोता है. यह एक फिल्मी कहानी है. इस का सचाई से कोई संबंध नहीं है. लक्ष्मण 14 वर्ष वन में कंदमूल खाता रहा जबकि उस का ट्विन भाई शत्रुघ्न राजमहल में मिष्ठान खाता था. यह कभी सुनने को नहीं मिला कि मिष्ठान के स्वाद तक ने कभी लक्ष्मण के मुंह तक पहुंचने का साहस भी किया हो. एक बार एक ट्विन हमारे घर आया, उस ने चायनाश्ता तथा दोपहर का भोजन भी किया, परंतु उस ने यह बिलकुल नहीं कहा कि 40 मील दूर उस का ट्विन भाई घर पर भोजन कर रहा है तथा उसे नाश्ते, भोजन आदि की आवश्यकता नहीं है. ये तो हुई काल्पनिक बातें, अब आप को ट्विंस की हकीकत की दुनिया से रूबरू कराते हैं.

नाइजीरिया का इग्बो ओरा कसबा, स्लीपी टाउन के नाम से जाना जाता है. यहां हर घर में कम से कम एक ट्विन है, किसीकिसी घर में तो 3-3 ट्विंस हैं. नाइजीरिया के साउथ वैस्ट में ट्विन की जन्म दर संसार में सब से अधिक है. 1972 से 1982 में ट्विन की जन्म दर 45 से 50 प्रति 1,000 थी. ऐसा विश्वास है कि गर्भावस्था में महिलाओं द्वारा इलासा लीव्स खाने से ट्विन का जन्म होता है. यहां दूरदूर से तथा विदेश से भी लोग इलासा लीव्स लेने के लिए आते हैं. इस बात पर यकीन किया जाए या नहीं, क्योंकि इस का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. यहां के लोगों का विश्वास है कि ट्विन एक ही समय पर रोते, बीमार पड़ते हैं तथा इन्हें भूख भी एक ही समय पर लगती है. जब ये बड़े हो रहे होते हैं तो मातापिता इन को एकजैसे कपड़े, जूते, बैंगल्स पहनाते हैं तथा इन का हेयरस्टाइल भी एकजैसा रखते हैं. यदि उन्हें पता चल जाए कि उन्होंने अलगअलग कपड़े पहने हुए हैं तो वे बहुत चिल्लाते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि ट्विन में एक स्पिरिट होती है. इस तर्क को कितना सच माना जाए, कहा नहीं जा सकता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...