हर बच्चे में कोई ना कोई काबिलियत छिपी होती है बच्चा हर क्षेत्र में परफेक्ट हो ऐसा हमेशा मुमकिन नहीं होता । लेकिन यदि बच्चा अपने अंदर छिपी प्रतिभा और कमियों को पहचान ले तो उसे सफ़लता अवश्य हासिल होती है. क्योंकि अपना करियर बनाने के लिए जरूरी ही है कि आप आत्मविश्वास से भरें हों। साथ ही आपके अंदर हुनर हो अपनी कमियों को समय रहते दूर करने का और खूबियों को और अधिक निखारने का ।अक्सर ऐसा देखा जाता है कि माता पिता अपने बच्चे को पढ़ाई मे अव्वल देखना चाहते हैं लेकिन बच्चे की रुचि पढ़ाई मे कम व अपने पसंद के काम यानी रचनात्मक, खेल कूद, कला साहित्य, संगीत, थिएटर आदि में होती है ऐसे में जरूरी है कि बच्चा अपने माता पिता को अपनी रुचि के बारे मे स्पष्ट रूप से समझाएं और उसमे कुशलतापूर्वक आगे बढ़ें। इस के लिए अपनाए ये तरिके जिनके द्वारा आप अपने माता पिता को अपने पसंदिता कोर्स को चुनने के लिए राज़ी सकते हैं ।

अपनी रूचि बताएं
किसी भी काम को अच्छे से करने के लिए यह जरुरी है की वह आपकी पसंद का हो |लेकिन अगर आप माता पिता के दबाव मे आकर वह कोर्स चुन लेते है जिसे करना आपको पसंद नहीं है तो आपके लिए उसे करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसलिए उन्हें समझाएं की यदि आप अपनी पसंद के क्षेत्र मे आगे बढ़ते हैं तो उस काम को आप मजे के साथ परफेक्ट तरीके से कर सकेंगे और आप उसमें कदम दर कदम सफल हो सकेंगे |

भविष्य में संभावनाएं
जिस भी क्षेत्र मे आपकी रुचि है उसे सिर्फ आज में देखकर न चुने बल्कि आने वाले समय में उस क्षेत्र में किस तरह की संभावनाए हैं यह जरूर जांच लें | क्योंकि तकनीक के इस दौर में हमें दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। इसलिए भविष्य को देखते हुऐ करियर का चुनाव करें।

महारथ हासिल करने का हो ज़ज्बा
आप जिस भी विषय मे रुचि रखते हैं उसके बारे में अपने माता पिता को समझाने से पहले अकादमिक, और कॉलेज के बारे में सभी आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर लें व उन्हें समझाएं की आप उस विषय में प्रवेश लेने के लिए आपके पास सभी योग्यताएं हैं। जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। आप जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उसका रोजाना अभ्यास करें। आपकी लगन व मेहनत को देख आपके माता पिता भी निश्चित रूप से इस पर विचार करेंगे और वह आपकी प्रतिभा को देख आप से प्रभावित होंगे।

करियर के लाभ पर जोर दें
सभी जानकारी एकत्रित कर के उन्हें विशिष्ट क्षेत्र से जुड़े अवसरों के बारे में जोर दें ,यदि उस क्षेत्र से जुड़े किसी कामयाब व्यक्ति को आप जानते हैं तो उसके बारे में भी उन्हें बताएं । भविष्य से जुड़े उससे मिलने वाले लाभ व उससे होने वाली इनकम के बारे में साफ तोर पर समझाएं क्योंकि हर माता पिता चाहते है कि उसके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो। और जरूरी है कि आप अपने रूचि में महारत हासिल करने के साथ साथ अपनी औपचारिक पढ़ाई पर भी अवश्य ध्यान दें।
करियर काउंसलर की लें मदद

बच्चों और उनके पेरेंट्स की करियर के बारे में असमंजस की स्थिति को देखते हुए करियर काउंसलर की मदद लेना लाभदायक होता है। क्योंकि वह बच्चे की योग्यता व रुचि को देखते हुए बच्चे व पेरेंट्स को उससे जुड़े कोर्सेज के बारे मे करियर बनाने की सलाह देते हैं। ऐसे में उन बच्चो के पेरेंट्स को समझाने में सहयता मिलती है जो बच्चो की पसंद से विपरीत करियर चुनने पर अड़े होते हैं।

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...