आज फैशन के इस दौर में कोई भी खुद को पीछे नहीं रखना चाहता,हर किसी कि तमन्ना होती है कि हम हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बने. लेकिन कभी कभी हम अट्रैक्टिव दिखने के लिए अपनी हाइट से मात खा जाते हैं और खुद के लिए हमारे मन में ग्लानि महसूस होने लगती है. लेकिन ऐसा मानना गलत है क्योंकि यदि आप अपने ड्रेसिंग के तरीकों पर ध्यान दे तो खुद को स्टाइलिश लुक के साथ अट्रैक्टिव बना सकती हैं. अगर आपकी हाइट कम है और आप लंबी दिखने की ख्वाहिश रखती हैं तो सिर्फ हिल्स के इंच बढ़ाने पर फोकस न करें बल्कि अपने कपड़ों का चयन करते समय इन गलतियों को करने से बचे जिससे की आपकी हाइट बढ़ी हुई नजर आए.
लोवर जींस को करें न -यदि आप जींस पहनने की शौकीन हैं तो ध्यान रखें की लोवर वेस्ट जीन्स पहनने से आपके पैरों की लम्बाई कम लगती है इसलिए हाई वेस्ट, लाॅन्ग लेग्ड जींस, स्ट्रेट जींस और स्किनी जींस पहनने का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है.हॉरीजौन्टल स्ट्रीप ड्रेस से बनाएं दुरी - हॉरीजौन्टल स्ट्रिप की ड्रेस पहनने से आप मोटी व छोटी लग सकती हैं इसलिए वर्टिकल स्ट्रिप की ड्रेस पहने।लॉन्ग ड्रेस , कुर्ती या शर्ट के चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें.
स्लीव्स पर दे ध्यान - पफ या छोटी स्लीव्स पहनने से परहेज करें क्योंकि ऐसी स्लीव्स से उनके हाथों की लम्बाई कम लगती है जिस कारण उनकी हाइट और भी कम लगती है.इसलिए फुल या हाफ स्लीव्स आपके लिए बेहतर हैं. एथेनिक ड्रेस में स्लीव्स पर खास ध्यान दें.एथनिक वियर पहनने में न झिझकें - छोटे कद की लड़कियों पर वेस्टर्न ड्रेस खूब फबती हैं लेकिन एथनिक वियर में छोटे कद वाली लड़कियों की हाइट और भी कम लगने लगती है.