सामग्री :
- पास्ता (100 ग्राम)
- मेयोनीज (200 ग्राम)
- क्रीम (100 ग्राम)
- टमाटर (2 टुकड़े)
- प्याज (2 टुकड़े)
- खीरा (2 टुकड़े)
- नमक (1/2 छोटा चम्मच)
क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि :
- सबसे पहले एक भगोने में पानी उबालें.
- जब तक पानी उबल रहा है, प्याज और खीरा को छील लें.
- इसके बाद सभी चीजों को धो कर बारीक काट लें.
- जब भगोने का पानी उबलने लगे.
- इसमें पास्ता और नमक डालें और थोड़ा नर्म होने तक पका लें.
- पास्ता नर्म होने पर गैस बंद कर दें और पास्ता का पानी छान कर निकाल दें.
- इसके बाद पास्ता को ठंडा हो जाने दें.
- ठंडा होने पर पास्ता को एक प्याले में डालें.
- प्याले में कटी हुई सब्जियां, मेयोनीज़ और क्रीम डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- इसके बाद बाउल को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
- अब आपका स्वादिष्ट पास्ता सलाद तैयार है. इसे फ्रिज से निकालें और सर्व करें.