आप अपने बगीचे के लिए खुद से खाद बना सकती हैं. ये खाद आपके बगीचे के लिए और पर्यावरण के हिसाब से खास उपयोगी साबित होगी. खुद से बनाई गई खाद से आप अपने बजट को भी आसान कर सकती हैं. आप केमिकल रहित खाद बना सकती हैं, इसके लिए आपको सामान भी खरीदने की आवश्यकता नहीं है. बस आपको एक काम करना होगा कि आपके घर का जितना भी कूडा-कबाड़ा हो उसे बाहर न फेंके, यह आपके बागीचे में काम आ सकता है.

चलिए आपको बता दें, खाद बनाने की विधि-

-इस खाद को बनाने के दौरान कोई भी प्‍लास्‍टिक का सामान इसमें न मिले. अगर किचन का कूड़ा निकले तो पहले उसे देख लें कि कहीं उसमें प्‍लास्टिक बैग वगैरह न हों. अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं और वह बीमार हैं तो उनके मल को खाद के लिए प्रयोग करें.

-अब सवाल यह उठता है कि इस खाद को आप अपने घर में कहां रखेगीं? अगर आपके घर के पीछे या बागीचे में थोड़ी सी जगह है तो आप वहां पर गढ्ढा खोद कर उसमें खाद को रख सकते हैं.

-ध्‍यान रखें, खाद तभी तैयार होगी जब उसके अंदर गर्मी पहुंचेगी और यह गर्मी संकोचन से पैदा होगी. इसलिए जितना हो सके उतना कूड़ा जमा करें. इससे खाद पर दबाव पड़ेगा और काम जल्‍दी होगा.

-अपने घर के बागीचे के लिए संपूर्ण पौष्टिक वाला खाद बनाने के लिए आप जितना हो सके गाय के गोबर, किचन से निकली सड़ी सब्जियों, अंडे के छिलकों का भरपूर प्रयोग कर सकती हैं.

-गढ्ढे पर ध्‍यान दें की कहीं वह सूख न गया हो अगर ऐसा होता है तो उसे समय समय पर गीला करते रहें. अगर वह सूखा हुआ है तो खाद बनने की विधी अपने आप ही रुक जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...