क्या आप भी यही सोचती हैं कि झुर्रियां केवल बुढ़ापे की वजह से होती हैं. पर यह पुरानी धारणाएं हैं जो बिल्कुल गलत है. क्या आप जानती हैं कि झुर्री पड़ने के पीछे कई ऐसे गहरे कारण हैं, जिनसे हम आज तक रुबरु ही नहीं हुए. आपने अभी तक अपनी स्किन के साथ जो-जो अत्याचार किया है, वह झुर्रियां बन कर ही चेहरे पर सामने आती हैं. झुर्रियों से बचने के लिए कुछ ऐसी गलत आदते हैं, जिनको आप तुरंत ही पहचान कर छोड़ सकती हैं.
नींद पूरी न करना
कई लोग पूरे हफ्ते काम के चक्कर में अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते, जिससे चेहरे पर झुर्रियां साफ दिखने लगती हैं. झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनी ब्यूटी स्लीप जरुर लेनी चाहिये.
क्रीम लगाने का तरीका
कई औरते सोंचती हैं कि नाइट क्रीम लगाने से झुर्रियां चली जाएंगी. पर केवल क्रीम लगाना ही काफी नहीं है बल्कि उसको लगाने का ढंग भी आपको आना चाहिये. घ्यान रखें कि, जब कभी भी आप क्रीम लगाएं तो आपके हाथ नीचे से ऊपर की ओर जाने चाहिये. अगर आप अपनी त्वचा को नीचे की ओर घसीटेंगी, तो झुर्रियां पड़ेंगी.
आंखों को मलना
न केवल यह करना आपकी आंखों के लिए ही खराब है बल्कि यह आंखों के किनारे की त्वचा को भी खराब कर देता है. अगर आंखों में खुजली हो भी रही हो, तो उसे पानी की छींट मार कर सही कर दें. इस प्रकार से आप आंखों के किनारे, नाजुक त्वचा को झुर्रियों से बचा सकती हैं.
पेट के बल सोना
रात को पेट के बल सोना बहुत ही आरामदायक स्थती हाती है, पर इससे आपके चेहरे की त्वचा तकिये से घिसती है. इससे आपकी उम्र कई गुना बढ़ी लगेगी, इसलिए हमेशा पीठ के बल ही सोएं.