अच्छी पर्सनैलिटी के लिए बालों का ख़ूबसूरत होना बेहद जरूरी है और खूबसूरत व काले बाल आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं, लेकिन समय से पहले सफेद बालों की बढ़ती समस्या कहीं न कहीं आपके बालों की खूबसूरती व अट्रैक्टिव लुक को फीका कर देती है.
आज के समय में सफेद बालों को छिपाने और बालों को नया स्टाइल और लुक देने के लिए हेयर कलर का चलन तेजी से बढ़ रहा है. उम्र से पहले सफेद बालों की समस्या होने के बहुत से कारण हैं, लेकिन सही हेयर केयर इसका समाधान माना जाता है. इसके लिए बाजार में हेयर कलर के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं.
चुनें वही जो है सही
अपने बालों से तो सभी प्यार करते हैं, मगर जब उन्हें कलर करने की बात आती है तो कई लोगों को पता ही नहीं होता है कि उन्हें अपने बालों के लिए किस तरह के हेयर कलर का चुनाव करना चाहिए. यों तो बालों को कलर करने के लिए बाजार में कई प्रौडेक्ट आते हैं, उनमें से सुपर वस्मोल 33 केश काला एक औयल बेस्ड हेयर कलर है, जिस में है 3 नये औयल्स के गुण (बादाम, औलिव व अखरोट तेल).
यह भी पढ़ें- 6 टिप्स: एक्सपर्ट्स से जानें कैसे करें बालों की देखभाल
न मिलाने का झंझट और न ही अमोनिया या परॉक्साइड का असर. ये कुदरती औक्सीजन के इस्तेमाल से बालों को कलर करता है और देता है नेचुरल लुकिंग काले बाल, जिन्हें देख ऐसा लगे कि बाल कभी सफेद थे ही नहीं, इसलिए चुनें वहीं, जो है आप के लिए सही.