खूबसूरत, गुलाबी होंठों की चाह हर महिला की होती है और इस के लिए वह तमाम चीजों का सहारा लेती है, ले भी क्यों न, क्योंकि सुंदर होंठ सभी का ध्यान आकर्षित जो करते हैं.

होंठों के मेकअप को ले कर सौंदर्य विशेषज्ञ इशिका तनेजा कहती हैं कि लिप मेकअप का मतलब सिर्फ ट्रैंड के अनुसार होंठों पर कोई भी लिपस्टिक लगा लेना नहीं है, बल्कि उन का सौंदर्य बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ज्ञान होना आवश्यक है.

बारिश के बाद उमस भरे दिनों में हौट लिपस्टिक ट्रैंड को अगर देखें तो मैट प्रूफ लुक के लिए मैट लिपस्टिक ही इन दिनों सब से ज्यादा पसंद की जाती है, जिस तरह से कपड़ों का फैशन बदलता है, उसी तरह से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी नए कलर, नए स्टाइल आते हैं, इसलिए अगर खुद को फैशन के साथ अपडेट रखना चाहती हैं, तो न्यू लिपस्टिक ट्रैंड को ही फौलो करें.

अब फैशन ग्लौसी लिपस्टिक का नहीं, बल्कि मैट लिपस्टिक का है. मैटी फिनिश वाली लिपस्टिक बारिश के बाद उमस भरे दिनों के लिए सब से अच्छी होती है, क्योंकि इस की खासीयत यह होती है कि यह ह्यूमिडिटी और चिपचिपाहट वाले दिनों में होंठों पर फैलती नहीं है, उलट डिसैंट लुक देती है. मैट लिपस्टिक में डीप रैड, चैरी रैड, वाइन, प्लम, बरगंडी, कोरल रैड, डार्क ब्राउन, मैरून, ब्लैकिश मैरून, ब्लैक कलर ट्रैंड में हैं.

मैट का है बोलबाला

इस सीजन में मैट का ही बोलबाला है. आजकल कई कंपनियां लिक्विड फौर्म में भी मैट लिपस्टिक बाजार में उतार चुकी हैं, जिन से आप को मैट लुक ही नहीं मिलेगा, बल्कि ऐसी लिपस्टिक्स होंठों को हाइड्रेट भी करती हैं. आप को न्यूड से ले कर डार्क टोन्स तक के मैट लिप कलर मार्केट में मिल जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...