फैशन और स्टाइल का व्यक्ति से सीधा संबंध है. अगर उस की स्टाइल सैंस सही नहीं है तो फैशन कितना भी करे जंचता नहीं. महंगे कपड़े और भारीभरकम गहने आदि पहन लेने से कोई सुंदर नहीं लग सकता. इस के लिए शरीर की संरचना के साथसाथ अवसर, मौसम का भी खयाल रखना पड़ता है. अगर आप को इस की समझ नहीं है तो फैशन स्टाइलिस्ट के पास जा कर सही ड्रैस सैंस का विकास कर सकती हैं.

व्यक्ति अलग स्टाइल अलग

इस संबंध में मुंबई की इमेज कंसल्टैंट और फैशन स्टाइलिस्ट नेहा गुप्ता बताती हैं, ‘‘मैं 15 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही हूं. फैशन हर साल बदलता है, लेकिन स्टाइल हर व्यक्ति का अलगअलग होता है और यह बदलता नहीं. स्टाइलिंग के लिए व्यक्ति के रंग, उस की शारीरिक संरचना पर अधिक ध्यान देना पड़ता है. चाहे प्लस साइज हो या थिन, सही स्टाइलिंग से व्यक्ति ग्लैमरस और आकर्षक दिखता है. यह जरूरी नहीं कि सुंदर दिखने के लिए महंगे कपड़े पहनें. अगर साधारण सी ड्रैस भी अपने स्टाइल के हिसाब से चुनी है, तो आप अच्छी लग सकती हैं. कोई भी ड्रैस कलर, फैब्रिक और उद्देश्य के आधार पर पहनी जानी चाहिए.’’

यह समझना भी आवश्यक है कि स्टाइल को कैसे बनाए रखें. इस बारे में नेहा का मानना है कि कुछ में मैनर्स नैचुरली होते हैं, लेकिन कुछ की बौडी लैंग्वेज सही नहीं होती. ऐसे में उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता. उन्हें बातचीत का सलीका सीखने की जरूरत होती है, ताकि अपने क्षेत्र में सफल हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...