जीवन में खुश रहने के लिए जितना करियर जरूरी है उतना ही प्यार. अगर आप करियर में सफल है तो प्यार के बिना आप अधूरा महसूस करते हैं. और आप प्यार में हैं तो बिना करियर के आप परफेक्ट नहीं है. जीवन में दोनो का काफी महत्व है. पर कई बार आपके लिए प्‍यार और करियर में तालमेल बिठाना बेहद मुश्किल लगता है. और कभी आपके सामने ऐसी स्थिती आती है, जिसमें आपको प्यार और करियर दोनो में से कोई एक चुनना पड़ता है. ऐसे में आपके रिश्ते में दरार भी पड़ सकती  है. तो आइए जानते हैं, इस परेशानी का समाधान कैसे करें.

बात करने का समय निकालें

आप जब भी कहीं बाहर या औफिस में होते हैं, तो अपने पार्टनर को 2 मिनट के लिए ही सही लेकिन फोन या मैसेज करके बात जरूर करें कई दफा आप काम के दबाव या किसी अन्‍य कारण अपने पार्टनर को इग्‍नोर कर देते हैं. ऐसा करने से भी रिश्‍ते में दूरियां आ सकती हैं. इससे दोनों को एक दूसरे के बारे में जानकारी होगी और मन में ऐसा एहसास होगा कि आपके पार्टनर को या उनको आपकी फिक्र है.

एक-दूसरे के दोस्‍त बनें

रिश्‍ते में प्‍यार और मिठास के लिए जरूरी है अच्‍छी बौडिंग. यदि आप दोनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती है और आप एक-दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त बनने व पार्टनर को समझने की कोशिश करते हैं, तो आपका रिश्‍ता मजबूत होता है. आप अपने पार्टनर से औफिस के काम के बोझ से लेकर हंसी मजाक तक की बातों को भी साझा करें. इससे आपके पार्टनर आपको समझेगा और सर्पोट करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...