सैक्स शब्द सुनते ही सब के मन में बिजली सी दौड़ने लगती है. हम सब की लाइफ में एक सैक्स एक ऐसा पल है जिसे करने से इंसान खुद को रोक नहीं पाता और करने के बाद वह खुद को स्ट्रैसफ्री और खुश हो जाता है. हरेक की लाइफ में सैक्स का अपना अलग आनंद होता है.
कुछ लोग सैक्स को सिर्फ एक प्रोसेस मान सिर्फ यह सोच कर सैक्स करते हैं कि उन्हें सैक्स करना है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सैक्स को पूरी फील के साथ ऐंजौय करना पसंद करते हैं और साथ ही वे अपने पार्टनर की पसंद नापसंद का भी खयाल रखते हैं.
तो चलिए आज हम आप को कुछ ऐसे बैड रूल्स बताते हैं जो आप की सैक्स लाइफ में स्पाइस का तड़का लगा सकते हैं :
सैक्स को सिर्फ एक प्रोसेस न मानें
सैक्स लाइफ में स्पाइस लाने के लिए सब से पहला रूल है कि आप को सैक्स को सिर्फ एक प्रोसेस नहीं मानना है बल्कि सैक्स को फील करना है. कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ सैक्स करते ही सो जाते हैं या कुछ और काम करने लगते हैं जो
कि गलत है.
आप जब तब सैक्स को पूरे फील के साथ नहीं करेंगे तो आप की सैक्स लाइफ बहुत जल्दी ही बोरिंग होने लग जाएगी. ऐसे में आप को बैडरूम में आ कर सब से पहले अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें करनी चाहिए. फिर धीरेधीरे अपने पार्टनर को किस करनी शुरू करनी चाहिए बिना किसी जल्दबाजी के और ऐसे ही स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ना चाहिए जिस से कि आप और आपका पार्टनर दोनों एकदूसरे के टच को अंदर से फील कर पाएं.
सैक्स वीडियोज से लें नए आइडियाज
अगर आप अपनी सैक्स लाइफ में स्पाइस का तड़का लगाना चाहते हैं तो कोशिश कीजिए कि आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फिल्म्स या फिर सैक्स वीडियोज देखें जिस से कि आप दोनों की सैक्स लाइफ में कुछ नयापन आए.
आप सैक्स में अलगअलग पोजिशंस ट्राई कर सकते हैं जोकि दोनों के लिए आनंददायक हो और जिस में दोनों सैक्स का भरपूर आनंद उठा पाएं.
मत करें कोई जबरदस्ती
अगर आप चाहते हैं कि आप और आप का पार्टनर सैक्स को पूरी फील के साथ ऐंजौय करें तो आप को अपने पार्टनर के साथ किसी प्रकार की कोई जबरदस्ती नहीं करना चाहिए.
सैक्स दोनों की रजामंदी से होता है तो सैक्स में क्याक्या होना चाहिए इस बात में भी दोनों की रजामंदी जरूरी है. कई बार खुद के ऐंजौयमेंट के लिए एसी पोजिशंस में सैक्स करने लगते हैं जो उन के पार्टनर को तकलीफ दे रही होती हैं. सैक्स में हमेशा एकदूसरे का कंफर्टेबल होना बेहद जरूरी होता है.
ट्राई करें सैक्स चैटिंग
आप के सैक्स लाइफ में चार चांद लगाने का काम कर सकती है सैक्स चैटिंग. आप औफिस मे हैं या किसी काम से अपने पार्टनर से दूर हैं तो आप को समय मिलते ही अपने पार्टनर के साथ सैक्स चैट या डर्टी टौक्स करनी चाहिए जिस से कि दोनों के बीच एकदूसरे को मिलने की बेताबी रहे और आप का पार्टनर आप को जल्दी से जल्दी मिले बिना रह न पाए.
आप सैक्स चैट या डर्टी टौक्स से अपने पार्टनर को सैड्यूस कर उन्हें आपनी तरफ और आकर्षित कर सकते हैं.
सैक्स के साथ रोमांस भी जरूरी
कुछ लोग सिर्फ सैक्स करने पर फोकस करते हैं और जो कि बिलकुल गलत है. आप को हमेशा सैक्स से पहले भरपूर रोमांस करना चाहिए और तब तक रोमांस करना चाहिए जब तक आप दोनों की बौडी सैक्स किए बिना रह न पाए.
धीरेधीरे अपने पार्टनर के करीब आ कर रोमांस के कुछ ऐसे पलों को ऐक्सपीरियंस करें जो आप को हमेशा याद रहे. ऐसा करने से आप को खुद फील होने लगेगा कि रोमांस से सैक्स के प्रोसेस को बेहतर बनाया जा सकता है.