गाहेबगाहे हम सभी को कभी न कभी डाक्टर के पास जाना ही पड़ता है. कुछ दिनों पहले मेरा भी एक डैंटिस्ट के यहां जाना हुआ. मेरे बगल वाली पेशेंट की सीट पर लेटी 30-35 वर्षीया युवा महिला इतने डीप गले का कुरता पहने थी कि कुरते के अंदर से उसका पूरा का पूरा वक्ष ही झांक रहा था, जिसके कारण डाक्टर ही बारबार स्वयं को असहज महसूस कर रहा था.

यह देखकर मैं सोचने लगी कि अमुक महिला बीमारी का इलाज करवाने आई है या किसी विज्ञापन की मौडलिंग करने. इसी प्रकार कुछ महिलाएं हौस्पिटल में भी बेहिसाब मेकअप और परफ्यूम स्प्रे करके जाती हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो वे किसी हौस्पिटल में नहीं बल्कि फैशन परेड में जा रही हों.

कई बार लोग अपने जरूरी कागजात ही डाक्टर के पास ले जाना भूल जाते हैं और फिर ऐसे में पर्याप्त जानकारी के अभाव में डाक्टर को इलाज शुरू करने में परेशानी होती है. आप किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने जाएंतो डाक्टर के पास जाते समय इन कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें-

1सबसे पहले अपनी मैडिकल फाइल के समस्त कागजों को अपडेट करें और इसे अपने साथ अवश्य ले जाएं क्योंकि इसके माध्यम से ही डाक्टर आपकी केस हिस्ट्री जानकर इलाज शुरू कर सकेगा.

2 डैंटिस्ट के पास जाते समय ऐसा वस्त्र पहनें जिसका गला डीप न हो क्योंकि डाक्टर आपके दांतों का इलाज करते समय आपकी चेयर को काफी नीचे कर देता है और उसे आपके सिरहाने बैठना होता है. ऐसे में गहरे गले के बीच से झांकता आपका वक्षस्थल शोभा नहीं देता. इसके अतिरिक्त,डैंटिस्ट के पास हमेशा मुंह साफ करके जाएं और चूंकि दांतों के इलाज के दौरान आपको बारबार पानी से कुल्ला करना पड़ता है, इसलिए अपने साथ एक रूमाल अवश्य ले जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...