एलर्जी का कारण सिर्फ धुल -मिटटी, खुसबू, धुआं या मौसम से होने वाली एलेर्जी  ही नहीं होती बल्कि हमारे रोजमर्रा में खाये जाने वाले फल ,सब्जी,या अनाज भी इस की वजह  हो सकती  है. लेकिन एलर्जी का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. एलर्जी का  कारण हर व्यक्ति  में अलग अलग हो सकते है. हमारा शरीर कई बार कुछ पदार्थों को लेकर काफी संवेदनशील हो जाता है. इन पदार्थों का सेवन करते ही उसका असर भी शरीर पर दिखने लगता है. कभी कभी कोई पदार्थ खाने के थोड़े समय बाद ही शरीर में खुजली होना, लाल  चखते होना या रेशेज  होना ऐसे कई कारण हो सकते है. दुनियाभर में लगभग 6% बच्चे व 4% फूड एलर्जी से पीड़ित हैं.

क्या है एलर्जी

जब हमारा शरीर किसी चीज को लेकर ओवर-रिएक्ट करता है तो उसे एलर्जी कहते हैं.  इस स्थिति में हमारा इम्यून सिस्टम कुछ खास चीजों को स्वीकार नहीं कर पाता और नतीजा  रिएक्शन के रूप में दिखता है.  ज्यादातर एलर्जी खतरनाक नहीं होतीं, लेकिन कभी-कभार समस्या गंभीर भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- बच्चों की आंखों के लिए फायदेमंद हैं आउटडोर गेम्स

पहचाने एलर्जी के लक्षण

बेचैनी होना .

आंखों में जलन होना .

दस्त या कब्ज, पेट दर्द और वजन बढ़ना या कम होना.

चक्कर आना, जोड़ों या हड्डियों में दर्द और एनीमिया.

महिलाओं में मासिक धर्म का अनियमित होना.

त्वचा पर निशान बनना या खुजली होना .

कारण

सब्जी, फलों से एलर्जी

सब्जी व फल उगाने के दौरान जो कीटनाशक दवाइयां प्रयोग मे लायी  जाती हैं तो कुछ लोगों को उन कीटनाशक दवाइयों से एलर्जी होती  है.  जिस कारण ऐसे फल, सब्जी खाने से उनको एलर्जी  का  सामना  करना पड़ता है. अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप और्गेनिक सब्जी और फल खा सकते हैं. इस तरह के फल-सब्जी सिंथेटिक कीटनाशकों से मुक्त होती हैं. अगर इनके प्रयोग से एलर्जी ठीक हो जाती है तो आप उन चीजों का सेवन कतई न करें जो आपको नुकसान दे .लेकिन अगर आपको और्गेनिक फल सब्जी खाने से भी फायदा न हो तो तो आपको किसी विशेष फल या सब्जी से एलर्जी हो सकता है. उदाहरण के लिए जिन्हें लेटेक्स से एलर्जी होती है वो केला, ऐवोकेडो, किवी जैसे फलों का सेवन न करें .कुछ लोगों को  सब्जी और फल किसी खास रूप में एलर्जी नहीं देते. जैसे कि सेब का मुरब्बा ,एप्पल पाई  खाने से कुछ नहीं होता लेकिन ताजा सेब खाने से एलर्जी हो जाती है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हाई हीट पर पकाने से एलर्जी पैदा करने वाले प्रोटीन खत्म हो जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...