आपको अक्सर सांस फूलने की शिकायतें सुनने को मिलती होगी. शादी-ब्याह या किसी छोटे-मोटे प्रोग्राम में मौसी, बूआ, ताऊ, चाची या अन्य किसी चिरपरिचित को सांस फूलने की शिकायत करते सुना जाता है. क्या कभी आप ने सोचा की सांस फूलने के असली कारण क्या हैं.
सांस फूलना
सांस फूलने की मुख्य वजह है शरीर को औक्सीजन ठीक से न मिल पाना जिससे फेफड़े पर अनावश्यक दबाव पड़ता है. ऐसे में फेफड़े औक्सीजन पाने के लिए श्वसन क्रिया की गति को बढ़ा देते हैं जिसको हम सरल भाषा में सांस फूलना कहते हैं. अगर समय रहते सांस फूलने पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके परिणाम जानलेवा हो सकते हैं.
सांस फूलने से रोकने के 2 उपाय हैं...
पहला शरीर की औक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए बाहर से अतिरिक्त औक्सीजन दी जाए,
दूसरा, शरीर की औक्सीजन की मांग को कम किया जाए.
ये भी पढ़ें- गुड फूड भी हो जाते हैं बैड फूड
महत्त्वपूर्ण कारण
सांस फूलने के खासकर अपने देश में 2 मुख्य कारण हैं. एक तो ज्यादा मोटापा व दूसरा शरीर में खून यानी लाल कणों की कमी. अगर औक्सीजन को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाले रक्तकणों यानी हीमोग्लोबिन की कमी है तो औक्सीजन की सप्लाई बाधित होगी.
अपने देश में अधिकांश महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं. काफी संख्या में महिलाएं बच्चेदानी की समस्या व उससे जुड़ी अनावश्यक व अधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) की समस्या से पीडि़त हैं. देश में अधिकतर बच्चों के जन्म के बीच फासला काफी कम होना भी अनीमिया व सांस फूलने की शिकायत का एक बहुत बड़ा कारण है. सांस न फूले, इस के लिए कुपोषण समाप्त करना जरूरी है.