कुदरत 8 विश्वनाथ

प्रगतिशील किसान प्रकाश सिंह रघुवंशी द्वारा विकसित की गई गेहूं कुदरत 8 विश्वनाथ बौनी किस्म की नई प्रजाति है. इस प्रजाति के पौधों की ऊंचाई करीब 90 सेंटीमीटर व बाली की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर (9 इंच) की होती है. इस का दाना मोटा व चमकदार होता है. फसल पकने का समय 110 दिन है और इस की पैदावार 25-30 क्विंटल प्रति एकड़ है.

कुदरत 8 विश्वनाथ में मौसम में घटतेबढ़ते तापमान को सहने की कूवत है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों के हजारों किसानों ने इस किस्म को परीक्षण के लिए अपने यहां लगाया, जिस से उन्हें जबरदस्त सफलता प्राप्त हुई और वे इस बीज के मुरीद हो गए.

कुदरत विश्वनाथ

कुदरत विश्वनाथ भी एक खास विकसित प्रजाति है. इस प्रजाति की शुरु नवंबर से ले कर 10 जनवरी तक पछेती बोआई कर के भी किसान ज्यादा पैदावार ले सकते?हैं. पिछले साल तेज बारिश, ओलों व तेज हवाओं के प्रकोप में भी यह किस्म खेतों में खड़ी रही थी,क्योंकि इस का तना मोटा व मजबूत होता?है. इस में लंबेचौड़े पत्ते व 9-10 इंच लंबी बालियां होती हैं.प्रकाश सिंह रघुवंशी का कहना?है कि उन्होंने अब तक कृषि क्षेत्र में बीजों की तकरीबन 300 प्रजातियां विकसित की हैं, जिन में गेहूं, धान, अरहर, मूंग व सब्जियों वगैरह की अनेक ऐसी किस्में हैं, जिन का फायदा किसान उठा रहे?हैं. जन कल्याणी मूंग इन की खास विकसित प्रजाति?है. 2 बार राष्ट्रपति से सम्मानित होने वाले प्रकाश सिंह रघुवंशी किसानों के हित में कुछ न कुछ करते रहते हैं. प्रकाश सिंह रघुवंशी ने अभी हाल ही में ‘फार्म एन फूड’ को बताया कि वे पूरे भारत में जगहजगह स्वदेशी बीज बैंक की स्थापना कर रहे हैं और देश के अलगअलग इलाकों में जा कर देशी बीजों से खेती करने के लिए किसानों को मुफ्त में बीज के सैंपल दे रहे?हैं व उन्हें जैविक तरीके से खेती करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं. उन का मकसद यही?है कि किसान देशी बीजों का उत्पादन करें व दूसरे किसानों को भी बीज उत्पादन करना सिखाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...